कोरिया

सावन शुरू, शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज
25-Jul-2021 11:08 PM
सावन शुरू, शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर 25 जुलाईं।आषाढ़ का महीना समाप्त होने के बाद सावन माह की शुरूआत 25 जुलाई से शुरू हो गया जो आगामी माह 22 अगस्त तक रहेगा। जिसमें खास बात यह है कि इस बार सावन की शुरूआत रविवार के दिन से शुरू हो रहा है और रविवार के दिन ही समाप्त होगा। सावन का महीना हिंदू धर्म के लोगों के लिए खास महीना माना जाता है। यह माह भगवान शिव की आराधना का माह होता है। इस माह में भोलेनाथ शिव की जी विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है।

मान्यता है कि सावन माह में जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा अचना करते है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा अराधना विशेष से की जाती हैं। सावन माह की शुरूआत होने के साथ ही जिले भर के शिवालयो में साफ सफाई शुरू हो गयी है। पूरे सावन माह तक श्रद्धालुओं द्वारा भोलेनाथ शिव की बेलपत्र व अन्य पूजन सामग्रियों के साथ पूजा अर्चना की जाती है।

सभी ओर के शिवालयों में हर हर महादेव की गुंज पूरे सावन माह में सुनाई देती है इस दौरान कई शिवालयों में विशेष पूजा आराधना भी होता है। शहर के प्राचीन प्रेमाबाग स्थित शिव मंदिर के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रो में स्थित शिव मंदिर के साथ झुमका बांध तट स्थित शिव मंदिर, जमगहना में एनएच 43 किनारे स्थित शिव मंदिर, के साथ जिले भर के शिवालयों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी। वहीं सोनहत मार्ग पर शिवघाट के जंगल में स्थित शिव मंदिर में भी दूर दूर के श्रद्धालुगण पहुॅच कर पूजा अर्चना करते देखे जा सकते है। 26 को आखिरी 16 को बेलपत्र से भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है। सावन माह को पवित्र माह माना गया है जिस कारण ज्यादातर श्रद्धालुओं द्वारा सावन के महीने में  खान पान में भी पवित्रता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। इसी माह में कांवरियों के दल द्वारा कावंर यात्रा निकाली जाती है और किसी विशेष क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करते है। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के गेज नदी तट से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के  दल द्वारा कांवर में जल भरकर बोल बम के नारे के साथ कांयर यात्रा निकाली जाती है। कांवरियों के दल द्वारा पैदल छूरीगढ पहाड स्थित प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पहुंचते है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिलता हैं।

इस बार सावन में चार सोमवार 

सावन का महीना इस बार  25 जुलाई से शुरू हो गया इसके दूसरे दिन ही सोमवार का दिन पड रहा हैं सावन माह में सोमवार का विशेष रूप से महत्व रहता है। जिस कारण कई श्रद्धालुओं द्वारा सावन माह के सोमवार को व्रत रखकर भोले शिव की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते है। जानकारी के अनुसार इस बार सावन माह में चार सोमवार पड रहे है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष सावन माह शुरू होने के दूसरे ही दिन  26 जुलाई को पहला सावन सोमवार पड रहा हैं दूसरा सावन सोमवार 2 अगस्त, तीसरा सावन सोमवार 9 अगस्त तथा चौथा व अंतिम सावन सोवार 16 अगस्त को पड रहा हैं।

पहले ही दिन श्रद्धालुओं की देखी गयी भीड

सावन माह के पहले ही दिन शहर के प्राचीन प्रेमाबाग स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड देखी गयी। सुबह होने के साथ ही स्नान कर विभिन्न पूजन सामग्रियों को लेकर श्रद्धालु प्रेमाबाग स्थित शिव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करते नजर आये। पूर्वान्ह तक इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा जिनके द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news