जशपुर

इलाज के अभाव और एम्बुलेंस न मिलने से नाबालिग की मौत का आरोप
25-Jul-2021 10:29 PM
इलाज के अभाव और एम्बुलेंस न मिलने से नाबालिग की मौत का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव,  25 जुलाई। जशपुर जिले में इलाज के अभाव और एम्बुलेंस न मिलने से एक 14 साल के लडक़े की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। मृतक के परिजनों ने बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर उक्त आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह 4 बजे नगर पंचायत बगीचा वार्ड नम्बर 4 निवासी संतोष रवि को सांप ने काट लिया, सांप के काटने की सूचना परिजनों को हुई, तब तत्काल बगीचा अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने के बजाए अम्बिकापुर भेज दिया। बगीचा अस्पताल के साथ आसपास के अस्पतालों में भी एंटी स्नेक वेनम की डोज उपलब्ध रहता है। बावजूद उसके डॉक्टर ने बच्चे के परिजन को अम्बिकापुर ले जाने की सलाह दी, अम्बिकापुर पहुंचते ही बच्चे की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि बच्चे का इलाज बगीचा में होता तो उसकी जान बच जाती। डॉक्टर की लापरवाही से बच्चें की जान चली गयी। जब हम बच्चे को लेकर बगीचा अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने तुरंत रेफर कर दिया। एम्बुलेंस की सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई जैसे तैसे प्राइवेट गाड़ी से हम बच्चे को अम्बिकापुर लेकर गए। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

कलेक्टर महादेव कांवरे से बगीचा के 14 वर्षीय बच्चे का इलाज के अभाव में हुई मौत पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि  सोशल मीडिया में आये बातों पर मंैने बगीचा एसडीएम से तुरंत बात कर जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि 14 वर्षीय बच्चे को एंटी स्नेक वेनम की डोज बगीचा के अस्पताल में लगाया गया है। उस बच्चे के परिजन ही अपनी जिद में बच्चे को प्राइवेट गाड़ी में बाहर ले गए है। जबकि अस्पताल में एम्बुलेंस मौजूद होने की बात कही गई। अगर बच्चे के परिजन किसी तरह की लिखित शिकायत करते हैं तो इसकी जांच करवाई जाएगी। सांप काटने से हुई मौत पर शासन से मिलने वाला मुआवजा राशि जल्द ही परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही जिला अस्पताल में 12 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप की जांच रिपोर्ट में अनियमितता पाए गए सभी अधिकारी-कर्मचारियों पर राज्य सरकार एवं आयोग को कार्रवाई के लिए लिखा है।

रायगढ़ की भाजपा सांसद गोमती साय ने कहा कि पूरे जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमराई हुई है। जहां जिला अस्पताल में लगभग 12 करोड़ के भ्रष्टाचार अनियमितता पाए जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध बस एक स्थानांतरण कर प्रशासन और राज्य सरकार की मंशा को सबके सामने लाता है। इससे ये समझा जा सकता है कि जिले की जनता को प्रशासन अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें देने के लिए कितनी सजग और प्रतिबद्ध है।

बगीचा में 14 वर्षीय बच्चे का इलाज के अभाव और एम्बुलेंस न मिलने की बात पर सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन को जांच कर लोगों के बीच सच लाना चाहिए, साथ ही जि़ले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य ब्यवस्था देने के प्रयास किये जाने चाहिए। साथ ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों से पूरी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर आम लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news