जशपुर

रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर चोरी गई बाइक बरामद, आरोपी बंदी
25-Jul-2021 9:02 PM
रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर चोरी गई बाइक बरामद, आरोपी बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव,  25 जुलाई।
तुमला पुलिस ने रिपोर्ट के 5 घंटे के भीतर चोरी गई मोटर सायकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।                                      
पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को प्रार्थी भगत राम पिता शंकरराम दलेसर छतरपारा थाना-तुमला जिला-जशपुर  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जुलाई को अपनी मोटर सायकिल हीरो एच एफ डीलक्स बिना नंबर कीमती 40,000/-रूपये को घर के बरामदा में खड़ी कर रात्रि 9 बजे खा पीकर सब सो गये थे। प्रार्थी का पुत्र सुरेन्द्र रात्रि के लगभग 1 बजे उठा, तब देखा मोटर सायकिल नहीं था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना-तुमला में धारा 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।       

तुमला पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेही आरोपी श्याम साय पैंकरा उर्फ मिर्चा निवासी ग्राम-तेलाईन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया एवं चोरी गई मोटर सायकिल को आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी श्याम साय पैंकरा उर्फ मिर्चा (22) तेलाईन थाना-तुमला जिला-जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से रिपोर्ट दिनांक से 5 घण्टे के भीतर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

पीएम जागरूकता अभियान में सरगुजा की टीम ने बधियांचुंआ में सुनी मन की बात
अम्बिकापुर, 26 जुलाई। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आज सरगुजा संभाग के जिला सरगुजा में जिला टीम द्वारा बधियांचुआ में पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात की 79वीं कड़ी का उत्साह के साथ श्रवण किया।

मन की बात के बाद उपस्थित ग्रामीणों को संभागीय अध्यक्ष विनोद हर्ष लोकसभा अध्यक्ष आलोक दुबे व समाजसेवी नीलेश सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक होकर व आगे बढक़र सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन अभियान के जिला महामंत्री अनिल तिवारी व आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सिकन्दर जायसवाल ने किया।

इस अवसर पर अभियान के जिला महामंत्री  अनिल जायसवाल, अनुज तिवारी, विनोद सोनी,सलेन कुजूर, सुल्तान ठाकुर,बाबु विश्वकर्मा, अमीत सोनी,सुनिल यादव,अजय सारथी, रामनिवास गुप्ता, अवधेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news