जशपुर

सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को दी तकनीकी जानकारी
25-Jul-2021 9:00 PM
सीसीटीएनएस ऑपरेटरों को दी तकनीकी जानकारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव,  25 जुलाई।
कल जिला पुलिस कार्यालय-जशपुर में जिले के सभी थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं सायबर तथा सर्विलेंस एक्सपर्ट सी.एस. साजी द्वारा ऑपरेटरों को उपयोगी तकनीकी जानकारी दी गई।

शनिवार को जिला पुलिस कार्यालय जशपुर में विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जशपुर की अध्यक्षता में जिले के सभी थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग की बेसिक जानकारी, सीसीटीवी कैमरा की संपूर्ण जानकारी, सायबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों के निराकरण के तरीके की विस्तृत जानकारी ऑपरेटरों को दी गई।

पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा उपस्थित ऑपरेटरों को उपयोगी मागदर्शन दिया गया। बैठक में उपस्थित सायबर एवं सर्विलेंस एक्सपर्ट  सी.एस.साजी के द्वारा भी जिले के विभिन्न थानों से आये हुए सीसीटीएनएस आपरेटरों को विस्तृत तकनीकी जानकारी दी गई।

कार्यशाला में जिले के विभिन्न थानों से आये हुए कुल 24 प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक सहित जिला पुलिस कार्यालय जशपुर के सायबर सेल प्रभारी सउनि नसरूद्दीन अंसारी एवं उनके सहयोगी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news