बिलासपुर

एसईसीएल कर्मियों ने कहा-‘आई चियर्स फॉर इंडिया’, भारतीय ओलंपिक टीम को दी शुभकामनाएं
23-Jul-2021 5:25 PM
एसईसीएल कर्मियों ने कहा-‘आई चियर्स फॉर इंडिया’, भारतीय ओलंपिक टीम को दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जुलाई।
ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन के अवसर पर एसईसीएल के कर्मियों व उनके परिजनों ने ‘चियर्स फॉर इंडिया’ मेसैज के जरिए भारतीय टीम का का मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया। 

कंपनी मुख्यालय परिसर समेत आवासीय कॉलोनियों में तथा कंपनी के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में, अलग- अलग स्थानों पर ओलंपिक कट आऊट सजाकर रखे गए हैं, जिनके जरिए कर्मी व उनके परिजन अपने फोटो खीचकर सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘आई चियर्स फॉर इंडिया’ के साथ संदेश शेयर व टैग कर रहे हैं।

विदित हो कि टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा खिलाडिय़ों का दल भेजा है। देश के 120 एथलीट 85 इवेन्ट्स में हिस्सा लेंगे। इस ओलंपिक में भारत दो खेलों में पहली बार शिरकत कर रहा है। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा तथा फेंसिंग में भवानी देवी ओलंपिक खेल के लिए क्वालीफाई कर चुके हंै।

2016 के रियो-ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन में पी वी सिंधु (रजत) व कुश्ती में साक्षी मलिक (कास्य) दो पदक मिले थे। शूटिंग, रेसलिंग, बॅाक्सिंग, तीरंदाजी तथा बैडमिंटन खेलों में भारत के प्रदर्शन पर देशवासियों की विशेष नजर है।

‘चियर्स फॅार ओलंपिक’ अभियान में एसईसीएल कर्मियों व उनके परिजनों की उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news