दन्तेवाड़ा

मानसून फिर सक्रिय, बचेली-किरंदुल में अच्छी बारिश
21-Jul-2021 9:05 PM
 मानसून फिर सक्रिय, बचेली-किरंदुल में अच्छी बारिश

   बादलों से घिरा बैलाडीला पहाड़    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 जुलाई। पिछले दो सप्ताह से छिटपुट बरस रहा मानसून अब बस्तर सहित पूरे प्रदेश में सक्रिय हो रहा है। दक्षिण बस्तर के बैलाडीला क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। मानसून के फिर से मजबूत हो जाने से दंतेवाड़ा के बचेली किरंदुल क्षेत्र में दो सप्ताह से चल रही उमस से लोगों को राहत मिली है।

मौसम विभाग की माने तो बस्तर क्षेत्र में अगले चार-पांच दिन में इसी तरह की स्थिति बनी रहने की संभावना है। दक्षिण बस्तर इलाके में अच्छी बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। आसपास के नदी-नालों में जलस्तर बढ़ रहा है। उमस से लोगों को राहत तो मिली लेकिन लोगों को परेशानियां भी हुई।

बुधवार को नगर में साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसमें स्थानीय विक्रेताओं के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी विक्रय करने आते हंै, जिन्हें बरसात से दिक्कतें हुई।

बारिश होने से हमेशा की तरह की ग्राहकी देखने को नहीं मिली। साथ ही निर्माण कार्यों में भी असर देखा गया। बैलाडीला की लौह अयस्क पर्वतों को बादलों ने घेर रखा है, यह दृश्य अत्यंत मनमोहक है। इसके अलावा एनएमडीसी की लौह अयस्क उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news