दन्तेवाड़ा

डाकघर में आवेदन जमा करने लंबी कतार
21-Jul-2021 9:03 PM
डाकघर में आवेदन जमा करने लंबी कतार

दंतेवाड़ा, 21 जुलाई। दंतेवाड़ा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले के चारों विकासखंड मुख्यालयों में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। उक्त पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई थी। आवेदन जमा करने के अंतिम दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियां डाकघर पहुंचे।

डाकघर में आवेदन जमा करने में आवेदकों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मैलावाड़ा गांव से पहुंचे युवक ने बताया कि डाकघर में आवेदन पत्र लेने का कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। इसके चलते आवेदन जमा करने में विलंब हो रहा है, जिससे कतारबद्ध आवेदकों को प्रतीक्षा करनी पड़ रही है।

पर्याप्त समय दिया गया- डीईओ

 इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि आवेदकों को आवेदन जमा करने हेतु पर्याप्त समय दिया गया था। अंतिम तिथि में ही फार्म आवेदन जमा करने की प्रवृत्ति के कारण डाकघर में कतार लगी। श्री कर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूर्णतया पारदर्शिता का पालन किया जाएगा, जिससे योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news