दन्तेवाड़ा

मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा
21-Jul-2021 5:56 PM
मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 जुलाई।
कोरोना काल में स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे कई अभिनव प्रयास किये गए है जिसकी वजह से बच्चे सुरक्षित रहकर शिक्षा प्राप्त कर पा रहे है। राज्य सरकार की पढ़ई तुहर द्वार के अंतर्गत बचेली नगर पालिका वार्ड 16 के बंगाली कैंप मंगल भवन में डीएनके 2 स्कूल के बच्चो के लिए मोहल्ला क्लास का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। शिक्षिकाएॅ ममता सिंहा, सुमित्रा चोधरी, अर्चना कुजुर के द्वारा मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चो को पढ़ाया जा रहा है।  शासन के आदेशानुसार 16 जून से मोहल्ला क्लास लगाने का आदेश था, लेकिन इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कंटेनमेंट जोन बना दिया गया था, जिसके के कारण 1 जुलाई से मोहल्ला क्लास लगाया जा रहा। सामाजिक दूरी का पालन करात हुए बच्चो को पढ़ाया जा रहा है। डीएनके 2 में दर्ज संख्या 62 है, लगभग 80 प्रतिशत बच्चो की उपस्थिति है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news