बिलासपुर

एक दिन में रिकॉर्ड 26 हजार 736 ने लगवाया टीका
21-Jul-2021 5:50 PM
एक दिन में रिकॉर्ड 26 हजार 736 ने लगवाया टीका

मिले थे 30 हजार डोज, 3 दिन चलने का अनुमान गलत निकला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जुलाई।
कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच लोगों में कोविड वैक्सीनेशन के लिए जमकर उत्साह देखा जा रहा है। 2 दिन के अंतराल में मंगलवार को जिले के 237 वैक्सीनेशन केंद्रों में टीकाकरण प्रारंभ किया गया। शहर के अतिरिक्त कस्बों और गांवों में भी टीकाकरण केंद्र खोले गए थे। इन केंद्रों में टीका लगाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। मंगलवार को 16 हजार 888 लोगों ने वैक्सीन की पहली और 9 हजार 848 लोगों ने दूसरी खुराक ली।

आज लगभग 3 हजार डोज बचे हुए हैं और सीमित संख्या में सिम्स जिला अस्पताल देवकीनंदन स्कूल में पहुंचने वालों को टीका लगाया जा रहा है इसके अलावा तखतपुर कोटा और बिल्हा में भी सीमित डोज लगाए जाएंगे। 30 हजार डोज को तीन दिन के पर्याप्त समझा जा रहा था लेकिन 90 प्रतिशत टीके एक ही दिन में खत्म हो गये।

इधर, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस से फिर एक मौत हुई है। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान जांजगीर-चांपा के एक 56 वर्षीय प्रौढ़ की मृत्यु हो गई। इस दौरान 2220 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया, जिनमें से सात संक्रमित पाए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news