बिलासपुर

पेट्रोल पम्प से 4 लाख पार, सर्च डॉग मैनेजर के घर घुसा
20-Jul-2021 8:05 PM
पेट्रोल पम्प से 4 लाख पार,  सर्च डॉग मैनेजर के घर घुसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 जुलाई।
जिले के पचपेड़ी के पेट्रोल पंप से 4 लाख रुपये पर हो गए। संदेह में मैनेजर और एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पचपेड़ी के थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि ग्राम लोहरसी में बिलासपुर रामा ग्रीन सिटी निवासी अमित तिवारी की पत्नी श्वेता के नाम पेट्रोल पंप है। यहां मैनेजर अभिषेक शर्मा की देखरेख में पंप का संचालन होता है। 18 जुलाई की रात में मैनेजर अपने कार्यालय में ताला लगा कर घर चले गए। अन्य कर्मचारी पंप में ही दूसरे कमरे में सो गए थे। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी का लॉकर तोडक़र 3 दिन की पेट्रोल डीजल बिक्री की रकम चार लाख रुपए चुरा लिए।

घटना की सूचना सुबह 5 बजे मैनेजर से मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, साथ ही बिलासपुर से सर्च डॉग भी बुलाया गया। सर्च डॉग पेट्रोल पंप से निकलकर सीधे मैनेजर के 8 किलोमीटर दूर स्थित घर में घुसा। इसके बाद पेट्रोल पंप के एक अन्य कर्मचारी के घर में भी घुस गया।

पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ  कर रही है। यह जानकारी मिली है की मैनेजर ने पंप के हिसाब किताब में पांच लाख रुपए की गड़बड़ी की है, जिसे वह धीरे-धीरे अपने मालिक को चुका रहा था। 2 दिन पहले ही बकाया रकम देने के लिए मैनेजर को मालिक ने फोन किया था।

जिले में बीती रात चोरी की दो अन्य घटनाएं भी हुई जिनमें मकानों का सूने मकानों का ताला तोडक़र नगद सोने चांदी के जेवर और जरूरी कागजात चुराए गए। दोनों मामलों ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news