दन्तेवाड़ा

खुदाई के कारण विद्युत पोल झुका, तारों के सहारे लटका रहा
13-Jul-2021 7:32 PM
खुदाई के कारण विद्युत पोल झुका, तारों के सहारे लटका रहा

घंटों रही बिजली गुल, बड़ी घटना होते-होते टली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 जुलाई।
मुख्य मार्ग, बंगाली कैम्प सम्प्लेक्स नाला के पास रविवार की शाम को एक विद्युत पोल झुक गया, ऊपर से गई हाई टेंशन तारों के कारण लटका रहा। इससे एनएमडीसी क्षेत्र को छोडक़र नगर के वार्ड 1, 2, 3, 4, 5 व अन्य वार्डों में बिजली गुल रही। घंटों के बाद बिजली बहाल हो पाई।

दरअसल नगर में गौरवपथ निर्माण का कार्य चल रहा है, घरों में पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन इस कार्य के दौरान चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो रही, जिसके बाद दुबारा खुदाई कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा। इसी रविवार की शाम को हुई बारिश कारण अनियोजित खुदाई के कारण विद्युत पोल के पास पानी भर गया और झुक गया। तारों के सहारे यह लटका रहा और नगर के कुछ वार्डो की बिजली चली गई। गनीमत रही की पोल गिरा नहीं, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।

किरन्दुल के विद्युत विभाग के कनिष्ठ अधिकारी गणेश धु्रव को जानकारी लगते ही तत्काल अपनी टीम के साथ पहुँच कर सुधार किया गया, साथ ही पाइपलाइन कार्य मे लगे कर्मचारियों व जेसीबी वाहन को भी इस पोल सुधार कार्य मे लगाया गया। जिसके बाद  करीब 4 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news