जान्जगीर-चाम्पा

मुक्तिधाम में पौधरोपण
12-Jul-2021 5:36 PM
मुक्तिधाम में पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 12 जुलाई।
  स्वर्णकार समाज बलौदा ने रमचण्डी मुक्तिधाम में पौधरोपण किया ।
नगर में रमचण्डी मुक्तिधाम में वर्षो से साफ सफाई और रखरखाव के अभाव में स्थिति बहुत ही खराब थी। अंतिम संस्कार में जाने वालों को गंदगी,में खड़े रहना मुश्किल होता था।जिसके लिए वर्षो से नगर के विभिन्न समाजों के लोगो के द्वारा मुक्तिधाम के चारो ओर बाउंड्रीवाल कर साफ सफाई करने पानी की व्यवस्था लोगों के बैठने के लिए बैठक व्यवस्था शेड,और सुरक्षा के लिए नगर पँचायत को बार बार निवेदन किया गया, लेकिन पँचायत की अनदेखी के चलते आज भी गंदगी और अव्यवस्था का आलम है।  इन समस्याओं को देखते हुए स्वर्णकार समाज के द्वारा कुछ दिनों पूर्व वहां साफ-सफाई की थी।  कल मुक्तिधाम के बाकी हिस्सो में जालीफेन्सिंग तार लगाकर उस जगह को सुरक्षित करने का प्रयास किया गया। साथ ही आसपास के जगहों पर आज स्वर्णाकर समाज के द्वारा करीब 150 फलदार, छायादार, फूलदार,और औषधि पौधों का रोपण कर ट्री ग्रार्ड लगाया गया। साथ ही वहां पर पहुंच मार्ग की सफाई की गई है। स्वर्णकार समाज के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सोनी के मार्गदर्शन में सर्किल बलौदा स्वर्णाकर समाज के अध्यक्ष सन्तोष सोनी के अगुवाई में समाज के सदस्यों ने रमचण्डी मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष सन्तोष सोनी,सर्किल अध्यक्ष संतोष सोनी,उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, मिथलेश सोनी सहित समाज के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news