महासमुन्द

शिशुवती को टीका लगाने के 17 घंटे बाद मौत, बिसरा रायपुर भेजा
24-Jun-2021 3:35 PM
शिशुवती को टीका लगाने के 17 घंटे बाद मौत, बिसरा रायपुर भेजा

40 को टीका लगाया गया था-टीकाकरण अधिकारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 24 जून।
महासमुंद जिले में कोरोना टीका लगवाने के 17 घंटे बाद एक शिशुवती माता की मौत हो गई है। यह घटना पिथौरा ब्लॉक के बेलर की है। शिशुवती माता की मौत के बाद जिले का स्वास्थ्य अमला जांच में जुट गया है। वहीं मृतका का पीएम कराने के साथ ही बिसरा भी प्रिजर्व किया गया है, ताकि मौत का कारण जानने के लिए केमिकल एनालिसिस कराया जा सकें। बिसरा को रायपुर भेजा गया है।

 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पीएम में शिशुवती माता की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है, इसलिए जांच के लिए बिसरा रायपुर भेजा गया है। डॉ. गुप्ता के मुताबिक पहले की गाइडलाइन में शिशुवती माताएं टीका नहीं लगा सकती थीं, लेकिन बाद में टीकाकरण की अनुमति मिल गई थी। महिला की मौत कैसे हुई है, इसकी जांच की जा रही है। 

टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने कहा है कि जिस बेलर गांव में शिविर लगाकर वहां जिस शिशुवती माता को कोरोना का टीका लगाया गया था, वहां उस दिन कुल 40 लोगों को टीका लगाया गया था। उस शिशुवती माता को छोड़कर किसी की भी तबीयत खराब नहीं हुई। 
टीकाकरण अधिकारी ने कहा है कि शिशुवती महिला की मौत किस कारण से हुई, इसकी जांच की जा रही है। इससे मामला स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन टीका लगवाने से किसी की मौत नहीं होती है। शिशुवती भी टीका लगवाने के बाद चार घंटे तक ठीक थी।
गौरतलब है कि पिथौरा क्षेत्र में इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले 19 मार्च को सावित्रीपुर में 58 वर्षीय अधेड़ की मौत हुई थी।

टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि पिथौरा क्षेत्र के बेलर की रहने वाली त्रिवेणी गोड़ पति नीलकंठ (22) को गांव में मंगलवार दोपहर तीन बजे टीका लगा था। महिला को टीका लगने के बाद आधा घंटा बिठाया भी गया था, उस दौरान उसकी तबीयत ठीक थी। पूछताछ के बाद महिला सेंटर से चली गई। शाम छह बजे तक महिला की तबीयत ठीक थी, शाम सात बजे अचानक उल्टी शुरू हो गई और बुधवार सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई।

मृतका के पति नीलकंठ ने बताया कि दोपहर को टीका लगाकर घर आई, उस दौरान उसकी तबीयत ठीक थी। शाम 6 बजे से उल्टी व बुखार आना शुरू हुआ। तबीयत सुधर जाएगी, समझकर इंतजार करने लगे। जब तीन-चार बजे तबीयत ज्यादा खराब हुई तो गाड़ी में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाए और भर्ती करा दिया। सुबह 5 बजे तबीयत थोड़ी सुधरी, लेकिन साढ़े 6 बजे के बाद तबीयत फिर बिगड़ गई और सात बजे उसने दम तोड़ दिया।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में वैक्सीन के बाद पहली मौत 19 मार्च को हुई थी। पिथौरा क्षेत्र के सावित्रीपुर निवासी विभीषण बंजारे पिता रामप्रसाद बंजारे (58) को उप स्वास्थ्य केंद्र में 18 मार्च शाम 5 बजे टीका लगा था। टीका लगवाने के बाद विभीषण पूरी तहर स्वस्थ था, लेकिन शुक्रवार सुबह 4 बजे तबीयत बिगडऩे लगी। उसने परिजनों को तबीयत खराब होने की सूचना दी। इसके पहले कि कोई कुछ कर पाते, आधे घंटे के बाद उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी मिली है कि पीएम के लिए हर बार की तरह कल भी मृतका के परिजनों को इंतजार करना पड़ा। सुबह 7 बजे मृत होने की जानकारी अधिकारियों को हो गई थी, लेकिन पीएम दोपहर 1 बजे हुआ। आरोप है कि पीएम के लिए परिजनों ने कई बार चिकित्सकों से गुहार लगाई लेकिन चिकित्सक अपने समय पर ही आकर पीएम किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news