राजनांदगांव

रफ्तार के साथ टीका लगाने पहुंच रहे लोग
24-Jun-2021 12:41 PM
रफ्तार के साथ टीका लगाने पहुंच रहे लोग

   टीका महोत्सव के चौथे दिन तक 50 हजार ने कराया वैक्सीनेशन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून।
कोरोना की दूसरी लहर में पस्त रहे लोगों को टीका के फायदे अब समझ में आ रहे हैं। लिहाजा टीकाकरण के लिए 21 जून से शुरू हुआ टीका महोत्सव समूचे जिले में लहर का रूप ले लिया है। टीका लगाने के लिए केंद्रों में बेहिचक लोग पहुंच रहे हैं। टीका महोत्सव के महज चौथे दिन में 50 हजार के लगभग लोगों ने टीके के दूसरे डोज लगा लिए हैं। 

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को इससे बड़ी राहत मिली है। प्रशासन के सामने व्यवहारिक चुनौती के रूप में यह बात सामने आई थी कि टीकाकरण को लेकर भ्रम और भ्रांतियां लोगों के दिलो-दिमाग में घर कर गई है। खासतौर पर मोहला-मानपुर में टीकाकरण को लेकर सामाजिक स्तर पर विरोध भी हो रहा था। पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मसले के निराकरण के लिए व्यक्तिगत पहल की। आखिरकार अब वनांचल में भी टीकाकरण रफ्तार पकडऩे लगा है। बताया जा रहा है कि पहले दिन जहां 8 हजार लोगों ने डोज लिया। 22 जून को 11 हजार तथा 23 जून को 18 हजार लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगाई। 

बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य महकमे ने भी जमीनी स्तर पर बड़ी मेहनत की है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन को एक सशक्त आधार बताते लोगों को समझाया गया कि संक्रमण होने की सूरत में टीका वायरस से निपटने में बेहद कारगर रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिन्हा ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि पूरे उत्साह के साथ टीका एक महोत्सव के रूप में बदल गया है। लोग स्वमेव वैक्सीन लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीका अभियान को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने के दौरान स्वास्थ्य महकमा लोगों की सेहत की खैर-खबर ले रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोग केंद्रों में पहुंचकर इंतजार कर टीका लगवा रहे हैं। इससे यह जाहिर होता है कि टीकाकरण को लेकर फैला दुष्प्रचार अब  बेअसर हो गया है। 

होंगे पुरस्कृत
जिला प्रशासन ने कहा कि ऐसे परिवार जिन्होंने अपने परिवार का पूर्ण टीकाकरण करवा लिया है, वे अपने पूरे परिवार के फोटो के साथ सुरक्षित टीका, सुरक्षित परिवार के साथ संदेश देकर फोटो शेयर कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने खुद कोविड वैक्सीनेशन लगा लिया है और अपने एक दोस्त या रिश्तेदार को टीकाकरण कराने प्रेरित कर टीकाकरण कराते हैं, तो फोटो शेयर कर सकते हैं। अच्छी फोटो और अच्छा संदेश को पुरस्कृत किया जाएगा।

80 वर्षीय बुजुर्ग ने लगवाया टीका
गंडई विकासखंड के ग्राम चकनार की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती मिलनबाई बारिश से बचाव का जतन करते टीका लगवाने पहुंची। जिंदगी के प्रति सजगता की यह एक मिसाल है, जो टीकाकरण कराने के लिए हर वर्ग को प्रेरित करती है। राज्य शासन के आव्हान पर जिले में सुरक्षित टीका सुरक्षित, परिवार की दस्तक दूरस्थ अंचलों तक पहुंच रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news