बिलासपुर

एनएच की जमीन के नामांतरण के लिए मुआवजे का 50 फीसदी हिस्सा मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, वायरल हुई थी बातचीत की रिकॉर्डिंग
24-Jun-2021 11:54 AM
एनएच की जमीन के नामांतरण के लिए मुआवजे का 50 फीसदी हिस्सा मांगने वाला पटवारी सस्पेंड,  वायरल हुई थी बातचीत की रिकॉर्डिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 जून।
जमीन नामांतरण के लिए पैसे मांगने वाले पटवारी को कोटा एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। बिलासपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे में आ रही जमीन के नामांतरण के लिए किसान से उक्त पटवारी ने 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मांगी थी, जिसका आडियो वायरल हुआ था।

जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने किसानों की जमीन के नामांतरण और फौती की एवज में रुपए मांगे थे। रुपए देने के बाद पटवारी किसानों से उनकी जमीन में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी मांग रहा था। मामला बेलगहना तहसील के हल्का नंबर 8 का है। दरअसल, बिलासपुर से जबलपुर नेशनल हाइवे का निर्माण हो रहा है। इस प्रस्तावित हाइवे के लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके एवज में किसानों को मोटी रकम मिलेगी। आरोप है कि कोटा विकासखंड के छतौना गांव के पटवारी अनिकेत साव ने इस लालच में किसानों से सौदेबाजी शुरू कर दी। मुआवजे की रकम की लालच इतनी बढ़ गई कि पटवारी ने किसानों से उनकी जमीन में आधी हिस्सेदारी मांग ली।

जानकारी के मुताबिक एक किसान ने पटवारी अनिकेत साव को कॉल किया। उनसे कहा कि जमीन के हस्तांतरण और फौती के लिए दिए 13 हजार रुपए उसे वापस चाहिए। इस पर पटवारी ने कहा कि पूरा मामला उनके हाथ में है। मुआवजा राशि तभी मिलेगी, जब केस बनेगा। जब तक केस नहीं बनाउंगा तो मुआवजा भी नहीं मिलेगा। इसलिए जमीन की आधे-आधे हिस्सेदारी कर लेते हैं। किसान ने मोबाइल पर हुई इस बातचीत को रिकार्ड कर लिया।

आडियो वायरल होने के बाद मामले की शुरूआती जांच के बाद कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने पटवारी अनिकेत साव को सस्पेंड कर दिया है। अपने आदेश में एसडीएम ने कहा है कि ग्रामीणों और जन प्रतिनिधियों से शिकायत मिली थी। ऑडियो क्लिप भी उनकी ओर से सौंपा गया। इसमें फौती, नामांतरण, भूमि के बंटवारे, क्रय-विक्रय के लिए पार्टनशिप की बात कही जा रही है। निलंबन के दौरान पटवारी को रतनपुर मुख्यालय भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।

पटवारी को किया गया है सस्पेंड- एसडीएम
कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने बताया कि पटवारी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी। ऑडियो क्लिप में भी शिकायतों की पुष्टि होती हैं। पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। विभागीय जांच भी की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news