दन्तेवाड़ा

सीईओ ने जल रथ को दिखाई हरी झंडी
23-Jun-2021 8:57 PM
  सीईओ ने जल रथ को दिखाई हरी झंडी

दंतेवाड़ा, 23 जून। जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का कल संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

सीईओ जिला पंचायत अश्वनी देवांगन ने बताया कि जल जीवन मिशन रथ हर घर में नल, हर नल में जल रथ का  शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची के द्वारा से पंचायतों को सौंपे गए कार्यों की सूची में पेयजल व्यवस्था भी पंचायतों के कार्य एवं जिम्मेदारी का हिस्सा है। 

उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाना, प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर जल उपलब्धता की योजना बनाना, नए पेयजल स्त्रोतों का विकास एवं मौजूदा स्त्रोतों का सुधार, उचित तकनीक द्वारा पानी को पीने योग्य बनाना तथा अपशिष्ट जल का प्रबंधन करना, योजना के बेहतर संचालय के लिए सभी हितधारकों की क्षमतावृद्धि, नल जल योजना के संचालय के लिए पेयजल समिति का गठन करना है। 
इस अवसर पर एडीएम अभिषेक अग्रवाल, ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जीपी नेताम सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news