बस्तर

कोदई माता के जात्रा व वार्षिक मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव
23-Jun-2021 8:51 PM
 कोदई माता के जात्रा व वार्षिक मेला में शामिल हुए संसदीय सचिव

जगदलपुर, 23 जून। ग्राम पंचायत कोपागुडा खूंटपदर में ग्राम देवी कोदई माता के जात्रा एवं वार्षिक मेला में शामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने मंदिर परिसर में दो लाख रुपए की लागत से निर्मित सैड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रेखचंद जैन ने माता से विधि विधान से पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के कुशलता की कामना की। उन्होंने संपूर्ण विश्व की वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण से रक्षा की कामना माता से की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोदई माता के आशीर्वाद से अभी तक हमारा बस्तर कोरोनावायरस संक्रमण महामारी की भयावहता से बचा हुआ है और माता के आशीर्वाद से आगे भी आप सभी की सतर्कता से बचे  रहे, इसकी कामना माता से करता हूं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी शहरीकरण के कारण अपनी परंपराओं एवं संस्कृति से विमुख होता जा रहा है उन्हें अपनी परंपराओं एवं संस्कृति से जोडऩे के लिए हमें ऐसे आयोजनों से जोडऩा होगा।

इस अवसर शहर जिला महामंत्री हेमु उपाध्याय सरपंच ग्राम पंचायत कोपागुडा रायबली नाग ,सुकुलधर नाग,मेघनाथ नाग,उद्धव नग,शीलो नाग,घासीराम पुजारी,कमलोचन नाग,मेहतर नाग,रामू सूर्यवंशी,उदय नाग तथा बदरु नाग उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news