दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल ने 900 से अधिक फलदार पौधे रोपे
23-Jun-2021 8:46 PM
 एनएमडीसी किरंदुल ने 900 से अधिक फलदार पौधे रोपे

बचेली/किरंदुल, 23 जून। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण कृषकों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नारियल, आम, आंवला, अमरूद, नींबू, कटहल आदि फलदार व छायादार 970 पौधों का रोपण किया गया। 

इसकी शुरूआत कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम गोंगपाल के कृषक भीमसेन की भूमि पर किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन एवं कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव के करकमलों से नारियल का पौधारोपण करके किया गया। अब तक आम के 500, आंवला व नींबू के 150-150, अमरूद 50, कटहल 100, नारियल के 20 पौधों का रोपण किया जा चुका है। एनएमडीसी इस कोरोना काल में अर्थव्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।
 इस दौरान सीएसआर वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र कुमार, राजेन्द्र यादव, मो. असदुल्लाह, ग्रामीण उघान विस्तार अधिकारी राहुल सिंह श्याम, शमयिता मठ के सपन मिश्रा, मधुसुदन उपस्थित रहे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news