बस्तर

स्थानीय युवाओं को विकास कार्यों में प्राथमिकता देने की मांग
23-Jun-2021 8:45 PM
स्थानीय युवाओं को विकास कार्यों  में प्राथमिकता देने की मांग

जगदलपुर, 23 जून। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद व जिला अध्यक्ष भरत कश्यप के निर्देशानुसार बस्तर जिला उपाध्यक्ष सीमांचल ठाकुर के नेतृत्व में मुक्ति मोर्चा पंचायत युवा मंच ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय युवाओं को विकास कार्यों में प्राथमिकता देने की मांग की गई।

ज्ञापन में मोर्चा के पदाधिकारियों हरेंद्र और सुनील ने कहा कि गांव का पैसा गाँव में ही रहे। मेरा अधिकार मेरा रोजगार संकल्प के साथ दोनों ने कहा कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है राज्य सरकार ने वादा किया था नौकरी ओर बेरोजगारी भत्ता देने का, पर नहीं दे रही है। अब युवा समझ गए है कि सरकार झूठे वादे करके सत्ता में बैठी हैं। आने वाले समय में सरकार को जनता जरूर आईना दिखायेगी। 

उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को भाजपा के साथ लड़ाई छोड़ कर युवा वर्ग एवं किसानों पर ध्यान देना चाहिए. अगर हमें अपनी अधिकार नहीं मिला तो अधिकार की लड़ाई होगी। इस अवसर पर हरेंद्र , सुनील , नीलू ,  संतोष, जगन्नाथ, शीबो, ओम ठाकुर, दिलु, छोटू, विकास, खगेश्वर ठाकुर, नरसिंग आदि उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news