बस्तर

स्वा. विभाग के संविदा कर्मियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
23-Jun-2021 8:44 PM
 स्वा. विभाग के संविदा कर्मियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 23 जून। स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी वेतन संबंधित समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारियों ने बताया कि बस्तर जिला में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को वेतन का भुगतान विगत दो माह से नहीं किया गया है, जिस कारण इस कोरोनाकाल में संविदा कर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। पहले हमारा वेतन हर महीने की 25 से 28 तारीख तक किया जाता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों से हमारे वेतन का भुगतान विलम्ब से किया जा रहा है। 

जिले में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की पदस्थापना विगत दो वर्षों से है। इस दरमियान केवल एक बार वेतन वृद्धि करते हुए पूर्व में आश्वस्त किया गया था कि प्रतिवर्ष कलेक्टर दर से वेतन वृद्धि किया जाएगा। परन्तु आज तक वेतन वृद्धि नहीं हुई। अत: हमारी यही माँग है कि इस विषम परिस्थिति को देखते हुए वेतन वृद्धि के साथ वेतन भुगतान समस्या का निराकरण करने का कष्ट करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news