सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, भवनों का गुणवत्तापूर्ण व तेजी से निर्माण पूरा करने के निर्देश
23-Jun-2021 8:29 PM
स्वास्थ्य मंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, भवनों का गुणवत्तापूर्ण  व तेजी से निर्माण पूरा करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जून।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  टीएस सिंहदेव ने बुधवार को गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित एवं निर्माणाधीन सभी भवनों का अवलोकन किया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण समय पर पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने आवासीय कॉलोनी में कर्मचारियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाने के निर्देश दिए, ताकि व्यवस्थित आवागमन हो सके।
श्री सिंहदेव ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्माण पर लगाई गई रोक को स्थगित कर दिया गया है, जिससे रूके हुए कार्य को प्रारंभ किया जा सकता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मंत्री श्री सिंहदेव ने कर्मचारियों के लिए बन रहे आवासीय कॉलोनी तथा हॉस्पिटल भवन का जायजा लिया। मेडिकल कॉलेज परिसर में रोड निर्माण, नाली निर्माण, बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था, स्टाफ की एंट्री तथा निकासी गेट, भवन निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 उन्होंने अस्पताल परिसर में पानी की सप्लाई व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंहदेव ने मेडिकल कालेज परिसर के निर्माण कार्यों से संबंधित ले-आउट का अवलोकन किया और उसी के अनुरूप व्यवस्थित निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रदीप साहू, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. आर मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news