सरगुजा

दो साल से लखनपुर के मर्चुरी कक्ष में बिजली और पानी की समस्या
23-Jun-2021 8:24 PM
दो साल से लखनपुर के मर्चुरी कक्ष में बिजली और पानी की समस्या

   आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जून।
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन का कहना है कि आज प्रदेश में 99 फीसदी जगहों पर बिजली की समस्या समाप्त हो चुकी है, पर ऐसा नहीं है। लखनपुर में करीब 2 साल पहले मर्चुरी कक्षा बनाया गया, वहां बिजली और पानी की बड़ी समस्याएं बनी हुई है। संघ ने इस संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई।

ज्ञापन में बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर का मर्चुरी कक्ष अस्पताल से चार किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जूनाडीह में बनाया गया है। जब से मर्चुरी कक्ष बना है, बिजली नहीं लगाया गया है, बिजली कनेक्शन नहीं होने से बड़ी समस्या पानी की है, जिसके कारण गन्दगी भरी पड़ी है।

बिजली कनेक्शन नहीं होने से वहां के डॉक्टर शव को मर्चुरी कक्ष में नहीं रखना चाहते, जिससे दुर्घटना में किसी की मौत होने पर रात भर मौके पर ही शव को पहरा करते हंै या अस्पताल में लावारिस हालत में किसी कोने में रख दिया जाता है।
बिजली कनेक्शन नहीं रहने के वहां के डॉक्टरों को खुले में पोस्टमार्टम करना पड़ता है। कई बार बिजली विभाग में आवेदन दिया गया है, इसके बाद भी बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है।
आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा उपरोक्त सभी मांगों को 7 दिवस के अंतराल में पूर्ण करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते दौरान आजाद सेवा संघ सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतिक गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा, संकल्प विंग अध्यक्ष मिताली जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष सोहेब अख्तर, अचार सेवा संघ छात्र मोर्चा जिला महासचिव अंकित गुप्ता, गल्र्स विंग जिला उपाध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल, दीपा सोनी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news