बस्तर

कोरोना से सिर्फ सीनियरों को बचाने की कोशिश, नीचले कैडर्स की जान जोखिम में डाला जा रहा-आईजी
23-Jun-2021 7:35 PM
कोरोना से सिर्फ सीनियरों को बचाने की कोशिश, नीचले कैडर्स की जान जोखिम में डाला जा रहा-आईजी

  बस्तर आईजी ने की समर्पण की अपील  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जून।
सीपीआई माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य सीनियर माओवादी कैडर हरिभूषण की कोरोना से 2 दिन पहले मौत हो गई। इससे पहले 2 नक्सली लीडरों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि माओवादियों के डेरा में कोरोना महामारी संक्रमण से माओवादियों द्वारा सिर्फ सीनियर कैडर्स को बचाने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय नीचले स्तर के कैडर्स को कोरोना संक्रमण के संबंध में झूठी जानकारी देकर उनकीजान को जोखिम में डाला जा रहा है। आईजी ने क्षेत्रवासियों से माओवादी गतिविधियों से दूर रहने की समझाईश दी तथा माओवादी कैडर्स से कोरोना बीमारी से बचने हेतु हिंसा छोडक़र शासन-प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करने की अपील की।

बस्तर क्षेत्र की अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला की सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार संचालित किये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान एवं नाकाबंदी कार्रवाई के कारण माओवादियों तक दवाईयां एवं रसद सामाग्री पहुंचने में कठिनाईयां हो रही है।

उल्लेखनीय है कि माओवादियों की डेरा में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए वारंगल जाते हुये पकड़े गये सीपीआई माओवादी संगठन डीकेएसजेडसी के सीनियर माओवादी कैडर गंगा उर्फ आयतु कोसा एवं सीनियर माओवादी कैडर सोबराय उर्फ गड्डम मधुकर की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2019 में सचिव डीकेएसजेडसी रमन्ना का बीमारी से मौत होने के बाद माओवादियों की दूसरी नंबर की ताकतवर राज्य कमेटी (तेलंगाना स्टेट कमेटी) की मौत हुई है।

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सीपीआई माओवादी के सेंट्रल कमेटी सदस्य एवं तेलंगाना स्टेट सेक्रेटरी सीनियर माओवादी हरिभूषण की कोरोना से 21 जून को जिला सुकमा-बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के जब्बागट्टा-मिनागट्टा-बट्टीगुड़म के मध्य जंगल इलाके मौत हो गई है। 

छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना राज्य की सीमावर्ती जिला बीजापुर के पामेड़-पुजारीकांकेर-उसूर इलाके में खूंखार नक्सली के रूप में विगत कई वर्षों से सक्रिय हरिभूषण उर्फ यापानारायण उर्फ जगन उर्फ दुर्योधन उर्फ लखमा की उम्र 56 वर्ष है तथा तेलंगाना के महबूबनगर जिले की मदागुड़ेम का रहने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य में हरिभूषण के ऊपर 22 से अधिक प्रकरण दर्ज है तथा 40 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

ज्ञात हो कि 1 जून को इलाज के लिए वारंगल जाते हुए सीनियर माओवादी सोबराय उर्फ गड्डम मधुकर को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार माओवादी सोबराय से प्राप्त जानकारी अनुसार सीपीआई माओवादी के सेन्ट्रल कमेटी सहित कई माओवादी कैडर कोरोना संक्रमण से पीडि़त होने का जानकारी प्राप्त हुई है, तत्पश्चात सोबराय को हैदराबाद अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी मौत 3 जून को हो गई।

जिला सुकमा एवं बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में माओवादियों के डेरा में लगातार कोरोना महामारी संक्रमण बढ़ते जा रहा है। विगत 2 महिने से सीपीआई माओवादी संगठन की कई कैडर कोरोना संक्रमित से मृत्यु होना तथा गंभीर रूप से बीमार होने के संबंध में पुलिस एवं सुरक्षाबल के पास लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है।

उल्लेखनीय है कि बासागुड़ा-जगरगुण्डा-पामेड़ की अंदरूनी इलाकों में माओवादियों की डेरा में कोरोना महामारी से संक्रमित होने के बाद इलाज हेतु वारंगल जाते हुये पकड़े गये सीपीआई माओवादी संगठन डीकेएसजेडसी के सीनियर माओवादी कैडर गंगा उर्फ आयतु कोसा की खम्मम में एवं सीनियर माओवादी कैडर सोबराय उर्फ गड्डम मधुकर की इलाज के दौरान वारंगल में मौत की पुष्टि हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news