बस्तर

एनसीसी को इलेक्टिव विषय के तौर पर शामिल करने चावला ने की अफसरों से भेंट
22-Jun-2021 8:31 PM
 एनसीसी को इलेक्टिव विषय के तौर पर शामिल करने चावला ने की अफसरों से भेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 जून। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ गल्र्स बटालियन एनसीसी परचनपाल बस्तर के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला (विशिष्ट सेवा मेडल) द्वारा बटालियन के अधीनस्थ एनसीसी संचालित महाविद्यालयों में इलेक्टिव विषय के तौर पर चुने जाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कर्नल चावला ने मंगलवार को शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय जगदलपुर के प्राचार्य एवं सहायक कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकांनद तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ. एमआर खान से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का पत्र सौंपा। 

उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी कि जिन महाविद्यालयों में एनसीसी स्थापित है, वहां पर इसे इलेक्टिव विषय के रूप में यह पढ़ाया जा सकता है।
कर्नल चावला ने बताया कि एनसीसी के अन्तर्गत 24 रेडिट अंक और ग्रेड प्वाइंट्स स्कोर सिस्टम में 6 सेमेस्टर में चलाया जा सकता है। जिससे कैडेटों को दो साल के बाद ‘बी’ प्रमाण पत्र और 1 साल के बाद यानी तीन साल बाद ‘सी’ प्रमाण पत्र मिलेगा। इन प्रमाण पत्र से एनसीसी कैडेटों को सुरक्षा बल में भर्ती के लिए प्राथमिकता मिलेगी। महाविद्यालयों में जो सहयोगी एनसीसी अधिकारी नियुक्त होते हैं, उसमें प्राथमिकता मिलेगी। एनसीसी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के रूप में पढ़ाने का उद्देश्य है कि छात्रों को अधिक जवाबदेह बनाना है। 
सहायक कुलपति डॉ. एमआर खान ने इस संबंध में कहा कि उच्च स्तर पर बात करेंगे और इसे जल्द से जल्द इसे इलेक्टिव विषय के तौर पर शामिल कराने के लिए वे स्वयं प्रयास करेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news