बस्तर

बस्तर को जल जीवन मिशन अंतर्गत साढ़े 14 करोड़ की सौगात
22-Jun-2021 8:30 PM
 बस्तर को जल जीवन मिशन अंतर्गत साढ़े 14 करोड़ की सौगात

   सीएम ने 30 कार्यों का किया वर्चुअल भूमिपूजन    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर जिले को आज जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 14 करोड़ 47 लाख 22 हजार रुपए की विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फं्रेसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लगभग 6 करोड़ 40 लाख की लागत के रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के 6 एवं लगभग 8 करोड़ 6 लाख रूपए के लागत के 24 कार्यों सहित कुल 30 कार्यों का भूमिपूजन किया है। इनमें 6 रेट्रोफिटिंग और 24 सोलर आधारित जल प्रदाय योजना हैं। 
उल्लेखनीय है कि इस योजना के माध्यम से या बस्तर जिले के 3171 परिवारों को घरों में नल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके साथ ही ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज हेतु हमारी नरवा योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बस्तर जिले में नरवा योजना से भू-जल स्तर में औसतन 160 मिमी की वृद्धि हुई है। जल जीवन मिशन के माध्यम से स्वच्छ जल की व्यवस्था किया जा रहा है। उसी प्रकार ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए गांव में नालियों के साथ-साथ सोख्ता गड्ढा की व्यवस्था की जाए। इस दौरान अतिथियों के द्वारा जल जीवन मिशन के जल गुणवत्त्ता हेतु प्रचार-प्रसार वाहन को हरीझंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। 

टाउन हॉल जगदलपुर में आयोजित ऑनलाईन भूमिपूजन समारोह के अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू, क्रेडा के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, नगर निगम के सभापति कविता साहू, संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर रजत बंसल, टीडी शांडिल्य, जीएल लखेड़ा, कार्यपालन अभियंता  एसके पाण्डे आदि उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news