सरगुजा

मूसलाधार बारिश से अंबिकापुर तरबतर कई घरों में घुसा नाली का पानी
22-Jun-2021 8:12 PM
मूसलाधार बारिश से अंबिकापुर तरबतर  कई घरों में घुसा नाली का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जून।
दक्षिण पश्चिम बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती घेरे की सक्रियता तथा पूर्वी मानसूनी हवा के दक्षिण पूर्वी हवाओं के साथ वायुमंडल के निचले भाग में टकराने के कारण अंबिकापुर नगर में आज दोपहर को घंटे भर मूसलाधार वर्षा हुई। बारिश के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास व रिंग रोड के निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया।शहर के कई मार्गो में जलजमाव दिखा वहीं मिशन चौक के पास रिंग रोड तालाबनुमा नजर आया। मिशन चौक रिंग रोड के पास जलजमाव की समस्या कोई नई नहीं है। 
सौ करोड़ की लागत से बनने के बाद रिंग रोड की स्थिति नहीं सुधरी है।कहीं झोल मारने वाला सडक़ तो जगह जगह जलजमाव अभी भी हो रहा है। मिशन चौक के अलावा बौरीपारा शिकारी रोड मोड़ के पास भी जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, देर शाम तक बारिश के झड़ी का दौर जारी था।

झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया व शहर के हालात बिगड़ गए। बारिश के पहले तैयारी को लेकर किए गए दावों की पोल खुल गई है। मंगलवार को झमाझम बारिश के कारण शहर की सडक़ें तालाब में बदल चुकी हैं और तालाब ओवरफ्लो होकर सडक़ पर आ गए हैं। कई घरों में कमर तक पानी भर गया है। शहर सहित आस-पास के इलाके में एक घंटे झमाझम बारिश से पूरा इलाका पानी से सराबोर हो गया।बारिश के पहले आसमान पर छाए काले बादल के कारण दोपहर में शाम जैसा नजारा नजर आया।
आसमान में छाए बादल शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बरसे पानी के कारण शहर की कई सडक़ें लबालब हो गई। गंदे पानी की निकासी को लेकर निगम की ओर से किए गए दावों की पोल इस झमाझम बरसात ने खोल कर रख दी है। वार्डों से लेकर सडक़ों पर भरा पानी गवाही दे रहा है कि निगम का प्रयास नाकाफी साबित हुआ।

नालियां चोक होने की वजह से बारिश का इक_ा हुआ पानी नहीं निकल पा रहा था। कुछ जगह ऐसे भी थे, जहां लोगों के घरों में पानी भर गया। इसी पानी के बीच से लोगों को आना-जाना पड़ रहा है।बारिश इतनी तेज थी कि लगभग 1 घंटे में ही 45 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news