सरगुजा

पत्रकार पर रेत माफियाओं ने किया हमला,
22-Jun-2021 8:09 PM
पत्रकार पर रेत माफियाओं ने किया हमला,

    कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंचे पत्रकार    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जून।
अंबिकापुर जी न्यूज के पत्रकार सुशील कुमार बाखला पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। थाना पहुंचकर पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग की।
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा फोन करके सुशील को नमनाकला पेट्रोल पंप के पास बुलाया था। वह अपने एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी शिव शंकर साहनी के साथ गया हुआ था जैसे ही वह कार से नीचे उतरा पीछे से चार पांच लोगों ने दोनों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।दोनों किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकले।इस घटना की खबर अंबिकापुर के अन्य प्रतिष्ठित पत्रकारों को लगी तो वह कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली थाना पहुंचे हुए थे। पत्रकार ने बताया कि वह कुछ दिनों पहले अवैध रेत खनन एवं परिवहन की लगातार खबर दिखा रहा था जिसे लेकर कुछ लोगों ने उसे धमकी दी थी। मंगलवार को एक युवक का उसके पास फोन आया और उसने मिलने का बहाना कहकर पेट्रोल पंप के पास बुलाया और उस पर हमला कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सुशील के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news