बस्तर

कोल्ड चैन की स्थापना से बस्तर मिर्च उत्पादक किसानों को मिलेगा बेहतर दाम
21-Jun-2021 8:56 PM
कोल्ड चैन की स्थापना से बस्तर मिर्च उत्पादक किसानों को मिलेगा बेहतर दाम

   मुख्यमंत्री ने कोल्ड चैन की स्थापना के दिए निर्देश    

जगदलपुर, 21 जून। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बस्तरवासियों को विकास कार्यों की सौगात देने के दौरान किसानों से भी बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बस्तर में बहुत बड़े क्षेत्रफल में किए जा रहे मिर्ची की खेती के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बस्तर में उत्पादित मिर्च के खपत के के संबंध में भी जानकारी लेते हुए कहा कि यहां की मिर्च नागपुर सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में खपत होती है। इस मिर्च को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चैन बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को मिर्च सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी, जिससे उन्हें अधिक दाम मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news