बस्तर

7 बाइक समेत चोरी के 2 आरोपी बंदी, खरीदने वाला भी पकड़ाया
21-Jun-2021 8:48 PM
7 बाइक समेत चोरी के 2 आरोपी बंदी, खरीदने वाला भी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 21 जून।
शहर में बाइक चोरी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाइक खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 मोटर सायकल अनुमानित कीमत 3,40,000/-रूपये को बरामद किया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर के अलग-अलग जगहों से मोटर सायकल की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हो रही थी। उक्त घटनाओं के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में माल-मुलजिम की पतासाजी हेतु पुलिस की एक टीम का गठन कर पतासाजी किया जा रहा था। उक्त टीम के द्वारा आज संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को संजय बाज़ार में घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर अपना नाम नागेश सागर और संतोष सागर निवासी पुसपाल जिला सुकमा होना बताया।

  पूछताछ के दौरान पिछले 1 माह  से शहर के नयापारा, दलपत सागर, धरमपुरा कुम्हारपारा,  पंचरास्ता एवं सुकमा जिले में मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से नयापारा से सीजी 17ई 8469 , धरमपुरा से  सीजी-17 केएल 2639, पंचरास्ता से सीजी17 केएल 2811, समुंद चौक से सीजी 17 जे 8464, कुम्हारपारा से सीजी17 केजी 3040 एवं 02 अन्य मोटरसाइकिल सीजी 18 जे 6375 एवं सीजी 18 जे 0291को सुकमा क्षेत्र से चोरी करना, जिसमें से 1 मोटरसाइकिल को बोधघाट चौक स्थित कबाड़ी पी. सुरेश राजू को विक्रय करना और शेष गाडिय़ों को अपने कब्जे में रखना स्वीकार किया। 

आरोपी संतोष सागर, नागेश सागर, खरीदार पी. सुरेश राजू के कब्जे से उक्त 7 मोटर सायकल, और 5000 रुपये बरामद कर जब्त किया गया है। जब्त वाहनों की अनुमानित कीमत 3,40,000/-रूपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news