सरगुजा

50 फीसदी शुल्क वापसी की मांग, छात्र एकता मंच का धरना-प्रदर्शन
21-Jun-2021 7:38 PM
50 फीसदी शुल्क वापसी की मांग,  छात्र एकता मंच का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 21 जून।
छात्र एकता मंच सुरगुजा के जिलाध्यक्ष यश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 50 फीसदी तक शुल्क वापसी एवं विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को नियमित छात्रों के रूप में प्रवेश देने की मांग को लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष सभी कक्षाओं के परिक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कर रही है, जिसमें प्रश्न पत्र छपाई का खर्च, उत्तर पुस्तिका छपाई का खर्च, परीक्षा में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की फीस एवं उडऩदस्ता की टीम की फीस बच रही है। इन सब को छोड़ दिया जाए तो सिर्फ प्रश्न पत्र सेट करना का, पुस्तिका का मूल्यांकन, अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की छपाई का खर्च आता है, जिसमें छात्रों द्वारा दी गई शुल्क का 50 प्रतिशत काफी है और तो और छात्रों को परीक्षा सामग्री लेने में अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। सभी छात्रों के लंबे लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 

मंच ने मांग रखी है या तो विश्वविद्यालय शुल्क का 50 प्रतिशत छात्रों को वापस कर दें या ऑनलाइन परीक्षा की सामग्री सभी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएं। मंच ने 2 मुख्य मांग रखी थी, जिसमें दूसरी मांग विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र -छात्राओं को नियमित छात्रों के रूप में प्रवेश देने की रखी है, जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन करा कर दुबारा परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें उत्तीर्ण हुए छात्रों को सीट नहीं होने के कारण प्रवेश नहीं मिल पा रहा है, उन छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था शीघ्र करवाने की रखी है।

इन दो मुख्य मांगों को लेकर विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे से अधिक समय तक धरना देते हुए नारेबाजी की। अंत में कुलसचिव को मांगें पूरी न होने पर विवि का घेराव करने की चेतावनी के साथ अपना मांग पत्र सौंपा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news