गरियाबंद

कलेक्टर-एसपी सहित आमजन ने योगाभ्यास किया
21-Jun-2021 5:54 PM
कलेक्टर-एसपी सहित आमजन ने योगाभ्यास किया

गरियाबन्द, 21 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर परिषर कलेक्टर निलेश क्षीर सागर व एसपी भोजराम पटेल सहित जिला के विभागीय अधिकारी आम जनों के साथ विभिन्न योगासनों के साथ अभ्यास किया। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है इम्यूनिटी बढ़ती है। मानसिक तनाव कम होता है। लॉकडाउन में लोग मानसिक तनाव को कम करने में योग का एक अलग स्थान रहा है। योग दिवस पर वर्चुअल योगाभ्यास किया गया। इस दौरान कलेक्टर निलेश क्षीर सागर ने कहा कि शरीर स्वस्थ रखने के साथ साथ इम्यूनिटी को मजबूत करने और मानसिक तनाव को कम करने में नियमित रूप से योग करने का एक अलग ही लाभ है । इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोग भी योग की मदद से जल्दी ठीक हुए हैं। नियमित योग शरीर को स्वस्थ भी रखता है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

गरियाबन्द, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर निलेश  क्षीर सागर  अपने निवास पर विभन्न योग  मुद्राओं का योगाभ्यास कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news