कोण्डागांव

कोण्डागांव के तिखुर को अब दुनिया में मिलेगी ख्याति- भूपेश
20-Jun-2021 8:37 PM
कोण्डागांव के तिखुर को अब दुनिया में मिलेगी ख्याति- भूपेश

सीएम ने कोण्डागांव को दी करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 20 जून। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा कोण्डागांव जिले को 204 करोड़ रूपये के 131 विकास कार्यों की सौगात दी। साथ ही उन्होंने 151 करोड़ 92 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 44 करोड़ 99 लाख रूपये की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण भी किया। 

ऑडिटोरियम बांधापारा में आयोजित होने वाले इस वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, पीएचई मंत्री व प्रभारी मंत्री कोण्डागांव गुरू रूद्र कुमार, उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी दोपहर 12 बजे से वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से जुड़े और इस अवसर पर वे जिले के जनप्रतिनिधियों व राज्य शासन की योजनाओं के हितग्राहियों से भी संवाद किया।

  ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन के तहत् लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 11 करोड़ 91 लाख रूपये के 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 48 करोड़ 41 लाख रूपये के 4 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 32 करोड़ 95 लाख रूपये के 31 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम संडक़ योजना अंर्तगत 23 करोड़ 79 लाख रूपये के 28 कार्य, नगर पालिका परिषद के 15 करोड़ 28 लाख रूपये के 16 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 15 लाख रूपये के 10 कार्य, जिला निर्माण अंतर्गत 4 करोड़ 34 लाख रूपये के 1 कार्य, जल संसाधन विभाग के अंर्तगत 3 करोड़ 63 लाख रूपये के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन के अंतर्गत 3 करोड़ 33 लाख रूपये के 5 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 11 लाख रूपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन के कार्य शामिल थे। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल द्वारा जिले में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के 19 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के 8 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, जिला निर्माण समिति के 5 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से निर्मित 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 3 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित 4 कार्य, आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव के 1 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत के 1 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित 3 विकास कार्य थे। 

‘सुगंधित कोण्डानार’ परियोजना से महकेगा कोण्डागांव जिला
इसके पूर्व प्रशासकीय प्रतिवेदन के तहत् कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी दी कि कोण्डागांव जिला ‘सुगंधित कोण्डानार‘ (एरोमेटिक कोण्डानार) परियोजना के माध्यम से जिले में सुगंधित फसलों की कृषि हेतु कृषकों को जोड़ रहा है। इस परियोजना के तहत् विभिन्न प्रकार की सुगंधित फसलों सात प्रजातियों नींबू घास, पामारोजा, पचौली, मुनगा, अमाड़ी, वैटीवर, तुलसी उगाई जायेंगी। इसके लिए जिले में कुल 2 हजार एकड़ भूमि को 5 चिन्हित समूहों में अरोमा हब में परिवर्तित किया जाएगा। इसमें वन विभाग की 1 हजार 575 एकड़ जमीन और 425 एकड़ व्यक्तिगत जमीन शामिल होगी। सुगंधित फसलों की कृषि के तहत् 200 परिवार प्रत्यक्ष रूप से और 750 परिवार परोक्ष रूप से लाभांवित होंगे। इस परियोजना से प्रत्येक किसान की औसत आय लगभग 1 लाख रूपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष होगी। इस परियोजना की कुल लागत 20 करोड़ रूपये अनुमानित है और पहले ही वर्ष में कुल आय 20 करोड़ रूपये होगी और बाद के वर्षों में इसमें निरंतर बढ़ोत्तरी भी होती जाएगी। इसके अलावा इन फसलों को काजू, नारियल, लीची, कस्टर्ड सेब के साथ इंटरक्राप पेटर्न में उगाया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के विकास कार्यों के तहत् गोठान, गोधन न्याय योजना, नरवा, मनरेगा, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत नंगत पिला कार्यक्रम, शिक्षा, खेल, ‘कोण्डानार गारमेंट फैक्ट्री’ आदि के बारे में विस्तार पूर्वक मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

नंगत पिला ऐप व टाटामारी ईको पर्यटन क्षेत्र विकास का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नंगत पिला कार्यक्रम के संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार किये गये ऐप व टाटामारी ईको पर्यटन क्षेत्र विकास योजना का शुभारंभ किया गया। इस ऐप के द्वारा जिले में सुपोषण अभियान के अंतर्गत चल रहे नंगत पिला कार्यक्रम की प्रगति के निरीक्षण व बच्चों में कुपोषण की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए फोटो व निरंतर बच्चे की जानकारी अंकित कर उनमें कुपोषण की स्थिति का निरंतर निरीक्षण किया जाएगा। जिससे बच्चों के बेहतर देखभाल में सहायता प्राप्त होगी। एनएच-30 के निकट पर्यटन की दृष्टि से सम्पन्न टाटामारी में रिसोर्ट व पर्यटन क्षेत्र विकास के लिए ट्रेकिंग आदि की व्यवस्था की जावेगी। जिससे टाटामारी प्रदेश ही नही, अपितु सम्पूर्ण देश में अपनी नई पहचान लेकर उभरेगा। इससे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार के नवीन साधन भी प्राप्त होंगे। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोण्डागांव का तिखुर अपने चमत्कारी गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसकी प्रोसेसिंग कर इसे विश्व के दूसरे कोनो तक निर्यात किये जाने से लोगों को न सिर्फ  रोजगार प्राप्त होगा, बल्कि कोण्डागांव के अनमोल तिखुर का स्वाद लोगों को मिल पाएगा। नरवा विकास व मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कोण्डागांव में पिछले 2 वर्षों में सराहनीय कार्य किया गया। कुपोषण में 43 प्रतिशत की कमी लाकर बच्चों को एक नया जीवन प्राप्त हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह व आंगनबाड़ी केन्द्र की महिलाओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों की भी प्रशंसा की।

2 वर्षों में जिले में चली है, बदलाव की सुखद बयार-मरकाम
इस अवसर पर उपस्थित विधायक व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि करोड़ों रूपये के विकास कार्यों व लोकार्पण के माध्यम से कोण्डागांव जिले का नक्शा बदल गया है। पहले जहां इसे मात्र शिल्प नगरी के नाम से जाना जाता था अब नवाचार कृषि, खेल, रोजगार, पर्यटन के माध्यम से भी इसकी पहचान बन रही है। 

मक्का प्रोसेसिंग प्लांट हेतु मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि बेशक कोरोना काल में इसके बनने की गति धीमी हो गई है, परन्तु मुख्यमंत्री के बदौलत अब इसके उत्तरोत्तर प्रगति की आशा है, क्योंकि इस प्लांट के बनने से जिले के 65 हजार कृषक लाभांवित होंगे। इसके साथ ही उन्होंने विकासखण्ड माकड़ी में महाविद्यालय के निर्माण संबंधी मांग से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसके साथ ही उक्त वर्चुअल प्रोग्राम में विधायक केशकाल संतराम नेताम व विधायक नारायणपुुर चंदन कश्यप ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, मनीष श्रीवास्तव हेम कुंवर पटेल, प्रेमशीला मण्डावी, यशवर्धन राव, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, सीईओ डीएन कश्यप सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news