कोण्डागांव

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को बांटे सामान
20-Jun-2021 8:35 PM
 सीआरपीएफ  ने ग्रामीणों को बांटे सामान

कोण्डागांव, 20 जून। 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जुगानीकलार द्वारा आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्हाडग़ांव में बटालियन के द्वारा कमांडेंट सुनील कुमार व अशोक निगुड़े के निर्देशानुसार निरीक्षक रूपेश कुंभार व उपनिरीक्षक आर.एन. पांडेय के निगरानी में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के सरपंच व उपसरपंच की उपस्थिति में उपयोगी सामाग्री रेडियो व सोलर लाइट लालटेन का वितरण किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को उपयोगी सामग्री वितरित करते हुए, उन्हें अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है व कहा कि वर्तमान समय की कठिन परिस्थितियों में बटालियन पूर्णत: ग्रामीणों के साथ है और हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प है, हमारे सांझे प्रयासों से आस-पास के इलाके में तरक्की हो रही है और आगे भी यह सिलसिला चलता रहेगा। 188 बटालियन द्वारा आयोजित किए गए इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत सामान वितरण कार्यक्रम की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा भी की गई। इस दौरान बटालियन के जवानों सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news