गरियाबंद

9 ग्रामीणों के घर छापा, ढाई लाख की इमारती चिरान जब्त
20-Jun-2021 6:42 PM
9 ग्रामीणों के घर छापा, ढाई लाख की इमारती चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जून।
जंगल से रात्रि को इमारती वनोपज सागौन, साल एवं बीजा का चिरान लट्ठा, बल्ली का अवैध कटाई कर घर एवं बाड़ी में छिपा कर रखे 9 लोगों का सर्च वारंट जारी कर संयुक्त टीम ने दबिश दी। हरदी में छापेमार कार्रवाई के दौरान छिपा कर रखे विभिन्न स्थान में सागौन, साल एवं बीजा का चिरान लट्ठा, बल्ली को एक-एक कर खोजबीन कर निकाला गया। जिसकी अनुमानित राशि लगभग 2 लाख पचास हजार रुपये है। 

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद वनमण्डल गरियाबंद के गरियाबंद, परसुली, छुरा एवं पाण्डुका परिक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि गस्त किया जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार रात्रि गस्त के दौरान लगभग 1 बजे साल लकड़ी लादकर पांच व्यक्ति सायकल से परिवहन कर रहे थे, तभी वनकर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा हरदी मार्ग पांच व्यक्ति में से दो व्यक्ति सायकल सहित पकड़े गये, तीन अरोपी भागने में सफल हुये। 

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के नाम एवं रखे हुए लकड़ी की जानकारी बताए जाने बाद शनिवार को उपवनमण्डलाधिकारी गरियाबंद मनोज चन्द्राकर के द्वारा 9 सर्च वारंट जारी मकान एवं बाड़ी की तलाशी हेतु परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद, परसुली, पाण्डुका एवं छुरा की संयुक्त टीम गठित की गई। 

हरदी में छापेमार कार्यवाही दौरान वन अमला द्वारा घर एवं बाड़ी की दिन भर की  तलाशी दौरान विभिन्न स्थान में छिपा कर रखे ईमारती वनोपज सागौन, साल एवं बीजा का चिरान लट्ठा, बल्ली को निकाला गया। जिसका माप करने पर 289 नग= 3.778 घ.मी. बनोपज होता है जिसे जब्त किया गया जिसकी अनुमानित राशि लगभग 2 लाख पचास हजार रुपये है।

हरदी के ग्रामीण जिसमें देवा, टीकम राम, टोमन, प्रकाश, सवित्री साहू, निष्णु, नंद कुमार बुधरा, घनश्याम साहू के नाम सर्च वारंट जारी कर घर व बाड़ी छापेमारी कार्यवाही किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news