गरियाबंद

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी से सम्पन्न
20-Jun-2021 12:32 AM
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय  में प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी से सम्पन्न

गरियाबंद, 19 जून। गरियाबंद के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया लॉटरी निकाल कर सम्पन्न की गई। कक्षा पहली, पांचवीं, छठवीं, सातवीं एवं कक्षा दसवीं तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर लॉटरी द्वारा प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। कक्षावार चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन कर चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची शाला की सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

विद्यालय के प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार कक्षा पहली में 15 बालिका, 10 बी.पी.एल व 14 सामान्य ,कुल 39। कक्षा पांचवीं में 03 बालिका, 01 बीपीएम , 01 सामान्य कुल 05। कक्षा छठवीं में 05 बालिका,02 बीपीएल , 02 सामान्य, कुल 09। कक्षा सातवीं में 08 बालिका, 04 बीपीएल, 04 सामान्य ,कुल 16। तथा कक्षा दसवीं में 05 बालिका,02 बीपीएल, 02 सामान्य, कुल 09 का प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया से सम्पन्न हुआ है। 

कक्षावार चयनित विद्यार्थियों की सूची का प्रकाशन कर चयन सूची तथा प्रतिक्षा सूची शाला की सूचना पटल पर चस्पा की गई है। विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी  भोपाल ताण्डे, जिला मिशन समन्वयक  श्याम चन्द्राकर, सी.एम.ओ सुश्री संध्या वर्मा, नगर पालिका के उपाध्यक्ष  सुरेन्द्र सोनटेके,पार्षद संदीप सरकार व  प्रतिभा पटेल, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष  संतोष साहू एवं  दीनदयाल सिन्हा और विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news