बस्तर

खाद की किल्लत, छजकां व मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन
20-Jun-2021 12:10 AM
 खाद की किल्लत, छजकां व  मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 जून। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ‘जे’ के शहर अध्यक्ष व मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी के आह्वान पर संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, 

प्रदेशाध्यक्ष ‘एसटी’ प्रकोष्ठ भरत कश्यप, प्रदेश संगठन मंत्री नरेन्द्र मिश्रा व ग्रामीण जिला अध्यक्ष निलाम्बर सेठिया के संयुक्त प्रयास स्वरूप बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में स्थित संजय मार्केट में जनता 

कांग्रेस छत्तीसगढ़ ‘जे’ व बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा, बस्तर में किसानों को बोआई के वक्त खाद की हो रही किल्लत के लिए,राज्य सरकार व बस्तर के जनप्रतिनिधियों के गलत नीतियों 

के चलते, उत्पन्न खाद की कालाबाजारी के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन कर, किसानों की उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु राज्यपाल के नाम ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
नवनीत चांद ने कहा कि राज्य सरकार व बस्तर जनप्रतिनिधि एवं विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की जमीनी तैयारी पूरी तरह फैल है। वहीं उनकी  किसानों के प्रति उदासीन रवैया के कारण आज किसानों को बाजार 

में खाद की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है।जिस पर भाजपा जो मुख्य विपक्ष पार्टी है, वो भी खामोश है। ऐसा क्यों? इस का बस्तर की जनता व जनता  कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार 

मुक्तिमोर्चा पूर जोर विरोध करती है व राज्यपाल को ज्ञापन सौंप यह मांग करती है कि किसानों की खाद की समस्या का समाधान कर राज्य सरकार की नीतियों की समीक्षा करते हुए केंद्रीय खाद वितरण प्रणाली के 

नियमों का उल्लघंन करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करें।
 प्रदर्शन के दौरान सीमांचल ठाकुर, अमित कश्यप, फाल्गुनी मौर्य,मोहन मौर्य, धनसाय बघेल, बाबूलाल,जयमो बेंजाम, नीलांबर भद्रे,अजय बघेल,भुजबल बघेल दीपक बिसाई राजू मौर्य , तरूण, बाबू, लक्ष्मण, राजेन्द्र, 

आदित्य,शाहिल, विकास मांझी, राजू गागड़ा, संगीता सरकार,ओम मरकाम, शैलेन्द्र वर्मा,गीता नाग,शबनम बेगाम, लक्ष्मी दास, सुनिता दास, निर्मला मार्या,हुण्डी बाई, किशोर भारती, महेंद्र मौर्य,सुथो कश्यप, अनिता,चैतु 

यादव, खेमेश्वरी,लता साहू,अन्नू मण्डावी कल्पना चक्रवर्ती, पदमनी बघेल सैकड़ों जोगी कांग्रेस व मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news