कोण्डागांव

ऑनलाइन मॉक इंटरव्यू आयोजित
20-Jun-2021 12:09 AM
 ऑनलाइन मॉक इंटरव्यू आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 19 जून।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेंट प्रकोष्ठ तथा आंतरिक गुणवत्ता व आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा रसायन शास्त्र विषय के लिए 15 से 19 जून 

तक पांच दिवसीय ऑनलाइन मॉक इंटरव्यू आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यार्थियों का मार्गदर्शन करना था।

 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में कार्यरत विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक तथा प्रशासनिक अधिकारी साक्षात्कार विशेषज्ञ के रूप में मौजूद रहे, जिनमें रसायनशास्त्र विषय के विशेषज्ञ के रूप में दुर्ग साइंस कॉलेज से 

प्रोफेसर अजय सिंह, रायपुर भाटागांव कॉलेज से प्रोफेसर के के तिवारी, दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव से रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष यूनुस रजा बेग व सहायक प्राध्यापक डॉ. डी के वर्मा, आत्मानंद कॉलेज 

नारायणपुर से रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ सुमित श्रीवास्तव, धरसीवा महाविद्यालय रायपुर से रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष हेमंत देशमुख, तोकापाल कॉलेज से रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार 

घोशिस्ट, गुंडाधुर महाविद्यालय कोण्डागांव से रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार आसटकर इस ऑनलाइन मॉक इंटरव्यू से जुड़े। साथ ही सामान्य अध्ययन के विशेषज्ञ के रूप में लवन 

महाविद्यालय जिला बलौदाबाजार से प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष अजय मिश्रा और योजना व सांख्यिकी विभाग कोण्डागांव के सहायक संचालक देवेंद्र सोरी शामिल रहे। 
इंटरव्यू पैनल में शामिल सभी एक्सपोट्र्स छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित अधिकारी हैं, अत: उनके द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के अनुरूप ही उम्मीदवारों से प्रश्न 

किए गए व तदानुसार तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। 
कार्यक्रम में इंटरव्यू हेतु 31 उम्मीदवारों ने पंजीयन करवाया व 28 अभ्यर्थी ऑनलाइन शामिल हुए, जिनमें छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन कोण्डागांव महाविद्यालय 

के रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष व कैरियर गाइडेंस व प्लेसमेन्ट प्रकोष्ठ के प्रभारी नसीर अहमद ने किया। कोण्डागांव महाविद्यालय का कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेन्ट प्रकोष्ठ छात्रों के मार्गदर्शन के लिए 

विभिन्न अवसरों पर विभिन्न विषयों से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन करता रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news