दन्तेवाड़ा

सीएम आज दंतेवाड़ा को देंगे 340 करोड़ के विकास की सौगात
20-Jun-2021 12:08 AM
सीएम आज दंतेवाड़ा को देंगे 340 करोड़ के विकास की सौगात

दंतेवाड़ा, 19 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले में 340 करोड़ 71 लाख रूपये की लागत से 657 कार्यों का 

लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे। इनमें 144 करोड़ 34 लाख 62 हजार रूपये की लागत के 345 कार्यों का लोकार्पण एवं 196 करोड़ 36 लाख 58 हजार रूपये की लागत के 312 कार्यो का भूमिपूजन शामिल हंै। इस 

अवसर पर मुख्यमंत्री जावंगा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों से रूबरू होंगे। श्री बघेल द्वारा जिले में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण 

किया जाएगा। उनके द्वारा मुख्य रूप से धुरली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अन्तर्गत 45 करोड़ 65 लाख रुपए के कार्य, बैलाडीला गौरव पथ किरंदुल में 8 करोड़ 56 लाख रुपए के निर्माण कार्य, बारसूर 

आवर्धन जल प्रदाय योजना के 11 करोड़ 30 के कार्य, जिला अस्पताल में 3 करोड़ 95 लाख रुपए लागत के आईसीयू, ओटी कक्ष, कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना का कार्य, डीएमएफ अंतर्गत 1 

करोड़ 95 लाख रुपए लागत के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र दंतेवाड़ा में डेनेक्स कडक़नाथ हैचरी सेटअप की स्थापना का कार्य, 1 करोड़ 8 लाख लागत से निर्मित डेनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री 

’’डेनेक्स-2’’ बारसूर सहित लोक निर्माण विभाग (जिला निर्माण समिति) के 24 करोड़ 17 लाख 45 हजार रुपए के 11 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग के 13 करोड़ 34 लाख 55 हजार रुपए के 8 

कार्य आदि का लोकार्पण किया जाएगा।
 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 12 करोड़ 40 लाख 96 हजार रूपए के 6 कार्य, मनरेगा अंतर्गत 9 करोड़ 29 लाख 5 हजार रूपए के 84 कार्य, शिक्षा विभाग के 1करोड़ 22 लाख 58 हजार रुपए के साइंस लैब निर्माण 

कार्य, जनपद पंचायत कुआकोंडा के 7 करोड़ 70 लाख 7 हजार रुपए के 39 कार्य, जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा के 5 करोड़ 41 लाख 66 हजार रुपए के 13 कार्य, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के 5 करोड़ 13 लाख 60 

हजार रूपए के 46 कार्य, जल संसाधन विभाग का 1 करोड़ 88 लाख 8 हजार रूपए लागत से भूसारास एनिकट निर्माण कार्य, जनपद पंचायत गीदम के3 करोड़ 44 लाख 23 हजार रूपए के 50 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी 

सेवा के 3 करोड़ 17 लाख 90 हजार रुपए के 40 कार्य, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 1 करोड़ 43 लाख रुपए लागत से 134 देवगुड़ी में शौचालय निर्माण कार्य, जनपद पंचायत कटेकल्याण में 2 करोड़ 11 

लाख रुपए लागत के 33 कार्य, विद्युत विभाग के 78 लाख के कार्य, नगर पालिका परिषद दंतेवाड़ा द्वारा निर्मित 49 लाख 73 हजार रूपए के रैन बसेरा निर्माण कार्य, नरवा घुरवा गरुवा एवं बाड़ी योजना अंतर्गत 19 

लाख रुपए लागत का गौठान निर्माण कार्य, नगर पंचायत गीदम के 36 लाख रुपए के 3 कार्य,16 लाख रुपए लागत से निर्मित वनोपज जॉच नाका नकुलनार का निर्माण कार्य आदिवासी विकास द्वारा बालक आश्रम 

गुड़से में शौचालय एवं स्नानगृह निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा, उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 102 करोड़ 37 लाख रुपए लागत के जिला दंतेवाड़ा के जगदलपुर - बैलाडीला मार्ग निर्माण का कार्य, 

दंतेवाड़ा में 3 करोड़ के नेचरोपैथी सेंटर का निर्माण कार्य, शासकीय महाविद्यालय कुआकोंडा में 2 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण, न्यायिक अधिकारी/कर्मचारी हेतु 1 करोड़ 51 लाख 

रुपए की लागत से आवास निर्माण कार्य,1 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से औद्योगिक क्षेत्र अधोसंरचना विकास सम्बन्धी निर्माण कार्य सहित लोक निर्माण विभाग के  23 करोड़ 5 लाख 48 हजार रुपए के 20 

कार्य, जिला पंचायत मनरेगा दंतेवाड़ा के 15 करोड़ 78 लाख 38 हजार रुपए की लागत से ग्रामीण अधोसंरचना ,जल संग्रहण एवं संरक्षण कार्य, नरवा विकास कार्य एवं आनाज गोदाम भवन निर्माण कार्य, ग्रामीण 

यांत्रिकी सेवा के 13 करोड़ 36 लाख 93 हजार रूपए के 52 कार्य,जनपद पंचायत गीदम के 5 करोड़ 58 लाख 24 हजार रूपए के 76 कार्य, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के 4 करोड़ 77 लाख 28 हजार रुपए के 59 कार्य, 

नलकूप एवं गेट के 3 करोड़ 99 लाख 10 हजार रुपए के कार्य, क्रेडा विभाग का 3 करोड़ 12 लाख 47 हजार रुपए के 10 कार्य, नगर पालिका बचेली का 3 करोड़ 9 लाख 40 हजार रूपए के 7 कार्य, स्वास्थ्य विभाग 

के 2 करोड़ 68 लाख 53 हजार रूपए के 6 कार्य, जनपद पंचायत कटेकल्याण का 2 करोड़ 55 लाख 95 हजार रूपए के 33 कार्य, विद्युत विभाग के 2 करोड़ 6लाख 85 हजार का कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग का 2 

करोड़ का निर्माण कार्य, वनमण्डलाधिकारी के 1 करोड़ 90 लाख 86 हजार रुपए के कार्य जिसमें 65 लाख का ग्राम फरसपाल के ढोलकल पर्यटन स्थल का विकास कार्य, नगर पालिका दंतेवाड़ा के 1 करोड़ 42 लाख 

18 हजार के 6 कार्य, जनपद पंचायत कुआकोंडा के 1 करोड़ 7 लाख 70 हजार रूपए लागत के 21 कार्य, नगर पंचायत बारसूर में 81 लाख 47 हजार के 2 कार्य जिसमे आक्सीजन पार्क निर्माण कार्य, आदिवासी 

विकास के 49 लाख 98 हजार के निर्माण कार्य, नगर पालिका गीदम के 49 लाख 14 हजार के कार्य, नगर पालिका किरंदुल के 39 लाख 76 हजार रुपए के कार्य, जल संसाधन विभाग के 24 लाख 50, हजार रूपए 

के कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के 31 जनवरी 2021 को दंतेवाड़ा प्रवास में किए गए घोषणा अंतर्गत कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news