नारायणपुर

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से की वर्चुअल चर्चा
19-Jun-2021 9:15 PM
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से की वर्चुअल चर्चा

नारायणपुर, 19 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हें मिले फायदे की जानकारी ली। 

नारायणपुर जिले के कुरुषनार के किसान सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 पहली बार 10 क्विंटल धान बेचा। हितग्राही सत्यनारायण ने इसके लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया एवं शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि सम्पूर्ण ओरछा विकासखंड के कुल 237 ग्राम तथा नारायणपुर विकासखंड के 9 ग्राम अभी भी असर्वेक्षित हैं। असर्वेक्षित होने के कारण यहां के किसानों को शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार सर्वे कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है । अब तक ओरछा विकासखंड के कुल 4 ग्रामों का प्रारंभिक सर्वे पूर्ण कर उन्हे भूईया सॉफ्टवेयर के साथ जोड़ा गया है। इससे नवसर्वेक्षित ग्रामों के 1041 किसान अनेक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ले रहे हैं तथा प्रशासन के द्वारा विशेष शिविर लगाकर मनरेगा के तहत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण, कृषि विभाग के राजीव गांधी किसान योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। उद्यानिकी विभाग के मिनी बीज किट, नलकूप खनन, ड्रिप सिंचाई योजना, शेड नेट योजना आदि के प्रकरण भी तैयार कर लाभ दिया गया है। अब तक प्रशासन के द्वारा इसके लिए 3231 प्रकरण तैयार किए गए हैं । निश्चित रूप से यह कार्य जिले के लिए, विशेष कर ओरछा विकासखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। शीघ्र ही अन्य ग्रामों का सर्वे ग्रामवासियों की सहमति के आधार पर पूर्ण करते हुए इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news