कोण्डागांव

सीएम कल 197 करोड़ के 128 विकास कार्यों की देंगे सौगात
18-Jun-2021 8:06 PM
सीएम कल 197 करोड़ के 128 विकास कार्यों की देंगे सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 जून को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा कोण्डागांव जिले को 196 करोड़ 92 लाख के 128 विकास कार्यों की सौगात देंगे। उनके द्वारा 151 करोड़ 92 लाख रूपये के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 44 करोड़ 99 लाख रूपये की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। ऑडिटोरियम बांधापारा में आयोजित होने वाले इस वर्चुअल भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे वीडियो कान्फं्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और जिले को कई नये विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों व राज्य शासन की योजनाओं के हितग्राहियों से भी रूबरू होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 11 करोड़ 91 लाख रूपये के 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 48 करोड़ 41 लाख रूपये के 4 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 32 करोड़ 95 लाख रूपये के 31 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम संडक़ योजना अंर्तगत 23 करोड़ 79 लाख रूपये के 28 कार्य, नगर पालिका परिषद के 15 करोड़ 28 लाख रूपये के 16 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 15 लाख रूपये के 10 कार्य, जिला निर्माण अंतर्गत 4 करोड़ 34 लाख रूपये के 1 कार्य, जल संसाधन विभाग के अंर्तगत 3 करोड़ 63 लाख रूपये के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन के अंतर्गत 3 करोड़ 33 लाख रूपये के 5 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 11 लाख रूपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री द्वारा जिले में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा। जिसके अंतर्गत जल संसाधन विभाग के 19 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम संडक़ योजना के 8 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, जिला निर्माण समिति के 5 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से निर्मित 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 3 कारोड़ 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित 4 कार्य, आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव के 1 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत केे 1 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 85 लाख रूपये की लागत से निर्मित 3 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news