कोण्डागांव

मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान शुरू
18-Jun-2021 8:05 PM
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान शुरू

कोण्डागांव, 18 जून।  जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत के बाद संपूर्ण जिले में अभियान त्वरित गति से चलाया जा रहा है। इसके तहत् 16 जून को कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर मलेरिया सर्वेक्षण दल केशकाल विकासखण्ड के पहुंचविहीन ग्राम कोटोड़ी पहुंचा। इस दल के साथ मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुँवर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव व आयुष नोडल डॉ. सीबी वर्मा सहित धनोरा सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मचारी भी कोटोड़ी पहुंचे। जहां दल द्वारा ग्राम के ग्रामीणों की घर-घर जा कर मलेरिया जांच की गयी, साथ घरों के आस-पास पानी के जमाव के संबंध में निरीक्षण भी किया गया व इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक व आयुष नोडल अधिकारी द्वारा लोगों को अपने के घरों के आस-पास सफाई रखने, पानी को जमा ना होने देने, मच्छरों के काटने से बचने के लिए ढक़े हुए कपड़े पहनने व रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की हिदायत दी गयी। साथ ही बताया गया कि मलेरिया परजीवियों को पनपने के पूर्व रोका जाना आवश्यक है व किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर रक्त जांच अवश्य करायें। 

मलेरिया जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी संस्थानों को मलेरिया टेस्ट किट उपलब्ध करा दी गयी है। ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मी प्रति दिन घर-घर जा कर अब मलेरिया की जांच करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news