कोण्डागांव

अमानक गुड़, प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाने भाजपा ने कांग्रेसियों को बांटे गुड़
17-Jun-2021 8:36 PM
अमानक गुड़, प्रदेश के मुखिया तक पहुंचाने भाजपा ने कांग्रेसियों को बांटे गुड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 17 जून।
राशन कार्डधारियों को वितरित गुड़ के अमानक होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेसियों के घर-घर जाकर गुड़ वितरित किया।
ज्ञात हो कि बच्चों में कुपोषण और महिलाओं में एनीमिया की समस्या को खत्म करने के लिए ़ राज्य सरकार द्वारा ‘मधुर गुड़ योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों में होने वाली विटामिन सी और आयरन की कमी को दूर करना चाहती है, मगर भाजपा का आरोप है कि प्रदेश भर में मधुर गुड़ योजनान्तर्गत वितरित किया जा रहा गुड़ स्वास्थ्य व गुणवत्ता की दृष्टि से अमानक है। राशन कार्डधारियों को जो गुड़ प्रदान किया जा रहा है, वह स्तरहीन है, जिसके उपयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे का खतरा बना रहता है। इस संबंध में खाद्य पदार्थ की विभिन्न मानकों की कसौटी पर जांच हेतु भाजपा प्रयत्नशील है, किंतु सरकार और कांग्रेसी नेताओं द्वारा इसे खाने योग्य व पुष्टिकर प्रसारित किया जा रहा है, जिसके चलते 17 जून को कांग्रेसी नेताओं के घर-घर जाकर गुड़ वितरित किया गया।
कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम, जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबस्सुम बानो, पार्षद योगेंद्र पोयाम को गुड़ वितरित करते हुए कहा कि जिस गुड़ को जानवर भी न खा सके,  ऐसा गुड़ प्रदेश सरकार द्वारा वितरित किया जा रहा है, आप इस गुड़ का उपयोग कीजिए और अपने मुखिया तक इस स्तरहीन गुड़ का जायका पहुंचा दे, उन्हें तत्काल बांटे जा रहे उक्त खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुधार हेतु आग्रह करें।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, हेम कुंवर पटेल, जसकेतू उसेंडी, दयाराम पटेल, जैनेंद्र सिंह ठाकुर, कुलवंत सिंह, पोल्टु चौधरी, तेज देवांगन, ललित देवांगन, बंटी नाग, तिमिर प्रकाश, विश्वजीत चक्रवर्ती, विमान हालदार, सुनील कोर्राम, प्रकाश देवांगन, सुकु सरकार, छोटू सलाम, धंसू मानिकपुरी, पंकज बागची मौजूद रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news