सरगुजा

नशीली कफ सिरप-दवाइयों समेत 3 बंदी
17-Jun-2021 6:44 PM
नशीली कफ सिरप-दवाइयों समेत 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जून। नशीली दवाइयों की खरीद बिक्री के मामले में कोतवाली पुलिस ने बाहर से आकर किराया में रहने वाले लोगों की तस्दीक करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नशीली गोलियों के साथ-साथ नशीली कफ सिरप भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर में नशेडियों व नशीली दवाईयों के खरीद ब्रिकी के कारोबार पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में थाना कोतवाली प्रभारी तरसीला टोप्पो के द्वारा टीम गठित कर शहर में बाहर से आकर रह रहे किराये दारों की तस्दीकी करने व संदिग्धों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था।

इस दौरान किरायेदारों की तस्दीकी व संदिग्धों की धरपकड कोतवाली पुलिस संजय पार्क के पास कर रही थी। उसी समय एक पल्सर बाईक व अपाचे बिना नंबर की बाइक में सवार तीन युवक पुलिस को देखकर अकारण हाथ में रखे झोला व बैग को लेकर भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गये सदेहियों से पूछताछ करने व उनके हाथ में रखे झोला व बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कफ सिरप व नशीली गोली बरामद की गई।

आरोपी अमित कुशवाहा निवासी आरागाही रामानुजगंज के कब्जे से एक सफेद रंग का मोटरसायकल, कफ सिरप 10 नग व नींद की गोली 1200 नग, आरोपी प्रिसं गुप्ता निवासी आरागाही रामनुजगंज के कब्जे से सिरप 13 नग व नशाली गोली 600 तथा आरोपी संतोष पाल निवासी रामानुजगंज के कब्जे से एक काले रंग की बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल 13 शीशी कफ सिरप व 120 नग नशीली गोली बरामद की गई है।

आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तरसीला टोप्पो, सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पांडे, सहायक उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, इदरीश खान, कुंदन सिंह, राहुल सिंह, संजीव चौबे, अरविंद उपाध्याय, सैनिक रणविजय सिंह सक्रिय थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news