दन्तेवाड़ा

प्रदेश का पहला गांव रेंगानार, जहां सभी ग्रामीणों ने लगवाया है कोरोना टीका
15-Jun-2021 8:24 PM
प्रदेश का पहला गांव रेंगानार, जहां सभी ग्रामीणों ने लगवाया है कोरोना टीका

दंतेवाड़ा, 15 जून। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का एक छोटा सा ग्राम पंचायत रेंगानार राज्य का पहला ऐसा ग्राम पंचायत बन गया है, जहां शत प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण हो गया है। इस पंचायत ने अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया है। अधिकारियों ने कड़ी मेहनत करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना जागरुकता दल को श्रेय दिया। जिनके प्रयासों से टीके की हिचकिचाहट के बावजूद ग्राम पंचायत में 294 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य हासिल किया जा सका।
 आदिवासी बहुल रेंगानार प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहाँ 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम टीका शत-प्रतिशत ग्रामीणों को लग चुका है। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर नकुलनार रोड पर स्थित ग्राम पंचायत रेंगानार के वोटर 310 है, जिसमें से पात्र 294 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

इंटरनेट के अभाव में लक्ष्य था मुश्किल
इस विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी.सी.शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार बघेल ने कहा, ग्राम पंचायत में सभी के पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। इसलिए यहां के निवासियों का टीकाकरण करना संभव नहीं था। फिर भी ग्रामीणों ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया। जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत रेंगानार के ग्रामीणों के लिए कुआकोण्डा में प्रारंभ में कई टीकाकरण-सत्र आयोजित किये गये। ग्रामीण असमंजस की वजह से टीकाकरण नहीं करा पा रहे थे। ग्रामीणों के इस असमंजस को दूर करने का बीड़ा उठाया रेंगानार की सरपंच सनमती तेलामी, और स्थानीय कोरोना जागरूकता दल ने। 

इन सबने जिला प्रशासन के साथ आत्म-मंथन कर उन कारणों को जाना जिसके कारण रेंगानार के लोग टीकाकरण नहीं करा रहे थे। उनकी मनोस्थिति को समझते हुए घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण के फायदे बताकर मिशन की तरह कार्य कर सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया गया।

रेंगानार पंचायत की जागरूकता टीम के सदस्य संतराम ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है, लेकिन काउंसलिंग के बाद कई लोगों ने हामी भर दी और सभी लोग वैक्सीन लगवा लिया। लगातार टीकाकरण केन्द्र कुआकोंडा में कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किये गए। सभी के प्रयासों से प्रथम दिन से ही सफलता मिलने लगी। पहले ही दिन 125 व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर के थे, उन्होंने उत्साहपूर्वक टीकाकरण कराया। ग्राम पंचायत रेंगानार के 310 व्यक्ति में से पात्र 294 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं। ग्राम पंचायत रेंगानार में दिव्यांगजनों ने भी इसमें बढ़-चढकर हिस्सा लिया और ग्राम पंचायत रेंगानार के दिव्यांगजनों ने कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगवाया और सभी को टीकाकरण करवाने का संदेश भी दिया। 
गत-दिवस जब जिला स्तरीय टीम ग्राम पंचायत रेंगानार का टीकाकरण का निरीक्षण और सत्यापन करने पहुंची तो उन्हें जानकारी प्राप्त हुई कि गंभीर बीमारियों से पीडि़त कुछ व्यक्ति टीकाकरण करवाने में असमर्थता दिखा रहे हैं तो तत्काल जिला स्तरीय टीम ने घर-घर जाकर उनको समझाइश देकर उनका भी टीकाकरण कराया।

कोरोना जागरूकता दल की भूमिका अहम-कलेक्टर
दंतेवाड़ा के जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि हर पंचायत में कोरोना जागरूकता टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा, ये टीमें परीक्षण और टीकाकरण के मुद्दों पर लगातार नजर रखती हैं। लोगों को परामर्श के माध्यम से प्रेरित किया जाता है। जिसका नतीजा यह रहा कि रेंगानार के 18 वर्ष और 45 वर्ष  से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की खुराक 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news