बलरामपुर

प्रसव के बाद महिला की मौत, पति ने लगाया स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
15-Jun-2021 7:40 PM
प्रसव के बाद महिला की मौत, पति ने लगाया स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 15 जून। नगर के वार्ड क्रमांक एक निवासी गर्भवती की 22 मई को प्रसव के बाद मौत हो गई। महिला के पति ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उसने 25 मई को खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी से की थी। करीब 20 दिन बीत जाने के बाद भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। 

मृतिका के पति इंद्र कुमार ने खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी अनुज टोप्पो को शिकायत देकर आवेदन में बताया हैं कि 22 मई को मेरी पत्नी संगीता को डिलीवरी हेतु स्वास्थ्य विभाग कुसमी ले जाया गया, जिसे करीब 11 बजे वहां पर मौजूद डॉ. सोहनलाल द्वारा कोरोना जांच व बीपी चेक करने के बाद कहा गया अंबिकापुर ले जावें। आगे बताया गया है कि महतारी एक्सप्रेस में ले जाने की तैयारी में ही थे उसी समय एक नर्स  ने कहा कि यहीं पर ठीक हो जाएगी और अपना काम करने लगी और हम लोगों को बाहर बैठने को कहा गया. कुछ देर बाद नॉर्मल डिलीवरी हुई।

डिलीवरी के बाद नर्स द्वारा न तो बीपी जांच किया गया और न ही खून की कमी को जांचा गया। पूछने पर उसने बोला सब कुछ ठीक है। आगे नर्स ने कहा अंबिकापुर ले जाने की जरूरत नहीं है जबकि इंद्रकुमार के मुताबिक पत्नी संगीता की रक्त का बहाव लगातार जारी रहा। इसी बीच नर्सों को मृतिका की सास ने कहा कि मेरी बहू की हालत ठीक नहीं है थोड़ा चल कर देखिए तो मौजूद नर्सों द्वारा डांटकर भगा दिया गया और जांच हेतु कोई नहीं गए। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक नर्स द्वारा मरीज की ओर ध्यान नहीं दिया गया और अंतिम स्थिति में स्टाफ द्वारा अंबिकापुर ले जाने कहा गया। तत्काल अंबिकापुर ले गए. हालत इतना खराब हो गया था कि अंबिकापुर पहुंचते ही संगीता का निधन हो गया।

इस घटना के बाद इंद्र कुमार ने नर्सों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग खंड चिकित्सा अधिकारी से की तथा उन्होंने व्यवस्था को सुधारने के लिए अपील भी किया।

पीडि़त परिवार ने बताया कि इस मामले में बलरामपुर सीएमएचओ बसंत सिंह को भी आवेदन भेजा गया है। परिजनों के अनुसार सीएमएचओ ने उन्हें बताया है कि मामले में जांच की जा रही है। परिजनों ने यह भी बताया कि नर्स दिवाकर को मूल पदस्थापना जवाहर नगर में भेजकर मामले को शांत कर दिया गया है। अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। परिजनों ने मीडिया ने माध्यम से गरीब होने के कारण शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद करने की भी गुहार लगाई हैं।

इस मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी अनुज टोप्पो ने कहा कि मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई थी। उनके मार्गदर्शन में सभी स्टाफ को नोटिस दिया गया है। जवाब भी उनका आ चुका है आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों के द्वारा की जावेगी।

वही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी आर एसलाल ने कहा कि जांच कराया जाएगा। शिकायत लेटर देख लेता हूं. चिकित्सा सुविधा में कहां चूक हुई है। जांच करा कर कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी को भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news