सरगुजा

कांग्रेसी पार्षद दीपक मिश्रा हुए आरोप मुक्त
14-Jun-2021 9:03 PM
 कांग्रेसी पार्षद दीपक मिश्रा हुए आरोप मुक्त

अंबिकापुर, 14 जून। गत 27 फरवरी को कोतवाली थाने में मारपीट के मामले में कांग्रेसी पार्षद दीपक मिश्रा को जांच के बाद आरोप मुक्त कर दिया गया है।
पार्षद दीपक मिश्रा ने कहा कि 28 फरवरी को एफआईआर में मुझे भी आरोपी बनाया गया था। वह अलग बात है कि इस मारपीट से मेरा लेना-देना नहीं था। वार्ड के जनप्रतिनिधि होने के नाते वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पहुंचे थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ आईजी को ज्ञापन दिया था और निष्पक्ष जांच की मांग की गई थी। जांच के बाद पुलिस ने उन्हें आरोप मुक्त किया है।  दीपक मिश्रा ने कहा कि जब चालान पेश किया जाएगा, उसमें संभवत: मेरा नाम नहीं होगा। यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज में भी उनके वहां घटना के समय उपस्थित होने की पुष्टि नहीं हुई है। यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव पद से हटाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा हुई है। उनका कहना है कि जल्द ही ससम्मान उचित पत्र दिया जाएगा। 
पत्रकार वार्ता के दौरान अजय बंसल, राजीव अग्रवाल, लाल चंद यादव, शिव प्रसाद अग्रहरि, इरफान सिद्दीकी, राजेश पांडे सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news