कवर्धा

शासकीय जमीन से हटाए बेजा कब्जा
13-Jun-2021 6:30 PM
शासकीय जमीन से हटाए बेजा कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 13 जून। कवर्धा अनुभाग के ग्राम बम्हनी के शासकीय भूमि में चार-चार अलग व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर कच्चा एवं पक्का मकान बना लिया था। राजस्व विभाग के टीम पहुंचकर अतिक्रमण करने वाले नागरिकों पर कार्यवाही कर शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। 

यह कार्रवाई कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार विनय कुमार सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मनीष वर्मा, तहसीलदार कवर्धा द्वारा पूरे राजस्व अमला तथा थाना प्रभारी, चौकी बाजार चारभाठा एवं पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में की गई।

कवर्धा नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम बम्हनी, प.ह.नं. 07, राजस्व निरीक्षण मंउल छिरहा, तहसील कवर्धा, स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 116/1 एवं 97/2 में से अतिक्रमण कर बना रहे कच्चा व निर्माणाधीन पक्का मकान तथा गौठान जाने के रास्ते में बने कोठार में पैरा रखकर रास्ता बाधित किये थे, जिसे ग्राम पंचायत बम्हनी द्वारा अतिक्रामको को कब्जा हटाने के संबंध में सूचना उपरांत अवैध कब्जा नही हटाया गया था, अतिक्रामकों के विरूद्ध कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसके आधार पर  भागीरथी पिता भुखऊ पाली का पक्का मकान, बहल पिता तुलाराम कौशिक का निर्माणाधीन पक्का मकान, जलेश पिता केजू पाली का पक्का मकान, मनोहर पिता मेहतर निर्मलकर द्वारा निस्तार रास्ता पर पैरा रखकर और रूपचंद पिता मेहतर निर्मलकर द्वारा निस्तारी रास्ता पर पैरा रखकर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया था जिसे राजस्व-पुलिस टीम ने हटाया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news