दन्तेवाड़ा

महंगाई के खिलाफ बचेली-किरंदुल में कांग्रेसियों का प्रदर्शन
12-Jun-2021 8:28 PM
 महंगाई के खिलाफ बचेली-किरंदुल में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किंरदुल, 12 जून।
देश में पेट्रोल डीजल व अन्य उत्पादों की बढ़ती दरों के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के बचेली व किरंदुल नगर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला गया।
 किरंदुल के कोड़ेनार स्थित कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस किरंदुल द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत विद्याचरण शुक्ल को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात चार नंबर पेट्रोल पंप में बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। वहीं बचेली में मुख्य मार्ग स्टार पेट्रोल पंप में ब्लॉक कांग्रेस बचेली द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। इस दौरान देश की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी जमकर बरसे।

पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने कहा कि पहले ही देशवासी कोरोना काल में महंगाई-बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, ऊपर से डीजल व पेट्रोल की कीमतों के बढऩे से परिवहन शुल्क बढ़ेगा, जिससे जरूरत की चीजें मंहगी होगी और इसका आर्थिक बोझ आम लोगों पर पड़ेगा।
जिला महामंत्री तपन दास ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल के दाम 100 रुपए के पार, खाने का तेल 200 के पार, रसोई गैस 900 के पार पहुंच चुका है। आज देश में सभी वस्तुओंं के दाम दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है। जनता महंगाई के कारण त्रस्त है, ऊपर से कोरोना की मार जनता को सरकार राहत न देकर 7 वर्ष पूर्ण होने पर जश्न मना रही है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह असफल हो चुकी है।

बचेली में प्रदर्शन के दौरान पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, इंटक महासचिव आशीष यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजीव साव, चंद्रा मंडावी, अविनाश सरकार एवं किरंदुल में तपन दास, पालिकाध्यक्ष मृणाल राय,  बाल सिंह कश्यप, बिलव मलिक, पीएल साहू, सरपंच मीना मंडावी, जोविंस पापाचन, एसएच अजहर सहित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news