बलरामपुर

ऑटो में शव लेकर घंटों पीएम का इंतजार...
11-Jun-2021 9:26 PM
ऑटो में शव लेकर घंटों पीएम का इंतजार...

    खबर का असर, सीएमएचओ बलरामपुर को नोटिस     

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 11 जून।
बलरामपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में सडक़ हादसे में मौत के बाद पोस्टमार्टम करने में परिजनों को घंटों इंतजार किये जाने का मामला ‘छत्तीसगढ़’  ने प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर को जांच प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस भेजा है।

ज्ञात हो कि बुधवार को थाना क्षेत्र कुसमी के दर्रीपारा में करीब दो बजे एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने के कारण चालक धर्मेश केरकेट्टा की मौके पर मौत हो गईं थी। देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। अगले दिन गुरुवार को परिजन ऑटो में शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज दो किलोमीटर दूर मुक्तिधाम स्थित पोस्टमार्टम गृह में पहुँचे। यहां पर करीब 8 बजे सुबह परिजनों व पड़ोसियों ने थाना स्टॉफ की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिये डॉक्टर भेजने की सूचना कई बार फोन पर व अन्य माध्यमों से दी गई। करीब तीन घंटे बाद इसकी सूचना बलरामपुर सीएमएचओ बसंत सिंह को दी गई, उसके करीब एक घण्टे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से एक डॉक्टर को आपातकालीन स्थिति में भेज कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
इस पूरे मामले को संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग डॉ. सिसोदिया द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर बसंत सिंह को जांच प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस भेजा है। जारी नोटिस उल्लेखित है कि उक्त मामले में जांच कर जांच प्रतिवेदन तत्काल अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रेषित करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिलिपि संचालक स्वास्थ्यय सेवाएं नवा रायपुुुुर छत्तीसगढ़ को भेजकर सूचना दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news