दन्तेवाड़ा

जंगल से नक्सल आरोपी गिरफ्तार, पॉजिटिव होने पर अस्पताल दाखिल
08-Jun-2021 9:12 PM
जंगल से नक्सल आरोपी गिरफ्तार, पॉजिटिव होने पर अस्पताल दाखिल

दंतेवाड़ा, 8 जून। दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस दल द्वारा मंगलवार को पोटाली के जंगल से चेतना नाट्य मंडली सदस्य को हिरासत में लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि अरनपुर और पोटाली क्षेत्र से ग्रामीणों को सुकमा जिले के सिलगेर में विरोध प्रदर्शन करने भेजने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही अरनपुर से पोटाली सडक़ मार्ग को काटने की भी तैयारी चल रही है। उक्त सूचना के आधार पर जिला आरक्षी बल की टीम को वांछित क्षेत्र की ओर रवाना किया गया। पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसकी पहचान गंगाराम मंडावी (26) निवासी पोटाली अंतर्गत मिचीपारा के रूप में हुई। गंगाराम नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार, पोटाली सडक़ को क्षतिग्रस्त करने और कमल पोस्ट में सीआरपीएफ पर हमले की घटना में शामिल था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली गंगाराम की कोविड-19 जांच करवाई गई। इसमें उसकी जांच रिपोर्ट धनात्मक मिली, इसके उपरांत उसे कोविड केयर सेंटर, गीदम में दाखिल कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news